सफल समाचार
मर्दों के दर्द से कब मिलेगा न्याय ? पत्नी से तंग आकर TCS कम्पनी के मैनेजर ने की आत्म हत्या
सॉरी मम्मी-पापा, मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं, प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे”
यह आख़िरी शब्द हैं आगरा के मानव शर्मा के, मानव शर्मा मुंबई में TCS मैनेजर थे, इन्होंने वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया है,
कथित तौर पर मानव शर्मा अपनी पत्नी से परेशान थे, मानव शर्मा की पत्नी उन्हें और उनके परिवार को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देती थी।
आख़िर क्या हमारी सोसाइटी ने अतुल सुभाष वाले मामले से कोई सबक सीखा है