विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
लगभग 10 लाख 81 हजार रुपये कीमत की 170 पेटी विभिन्न ब्रॉण्ड की अवैध अंग्रेजी शराब, एक ट्रक वाहन से खाली अण्डों के गत्तों में छिपाकर बिहार राज्य हेतु ले जायी जा रही, बरामद
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के रोक थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 06.03.2025 को थाना पडरौना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बांसी चौकी के पास से एक आयशर ट्रक वाहन संख्या HR 45 E 6999 से खाली अण्डे के गत्तों के बीच मे छिपाकर बिहार राज्य हेतु ले जायी जा रही 170 पेटी कुल 1519.2 लीटर अवैध पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग 10 लाख 81 हजार रुपये) बरामद की गयी। पुलिस टीम को देखकर अभियुक्त मौके से फरार हो गये, वाहन नंबर के आधार पर अभियुक्त को चिन्हित कर लिया गया है। शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 106/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 106/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम
बरामदगी का विवरण
(वाहन सहित कुल कीमत लगभग 29 लाख 81 हजार रुपये)
1. ग्रैंड अफेयर प्रीमियम व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब- 82 पेटी (984 शीशी) प्रत्येक बोतल की धारिता 750ml (कुल कीमत लगभग 4 लाख 92 हजार रूपये)
2. ग्रैंड अफेयर प्रीमियम व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब- 38 पेटी (912 शीशी) प्रत्येक बोतल की धारिता 375 ml (कुल कीमत 02 लाख 73 हजार रूपये)
3. ग्रैंड अफेयर प्रीमियम व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब- 30 पेटी (1440 शीशी) प्रत्येक बोतल की धारिता 180ml (कुल कीमत 01 लाख 72 हजार रूपये)
4. मैकडावल नं0 01 ओरिजनल ब्लेंडेड व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब- 20 पेटी (480 शीशी) प्रत्येक बोतल की धारिता 180ml (कुल कीमत 01 लाख 44 हजार रूपये)
5. आयशर ट्रक वाहन संख्या HR 45 E 6999 (कीमत करीब 19 लाख रूपये)
6. 200 अदद खाली अण्डों का गत्ता
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री रवि कुमार राय थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
2. निरीक्षक अपराध श्री महेन्द्र प्रताप सिंह थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
3. उ0नि0 विपिन सिंह चौकी प्रभारी बांसी थाना को0 पड़रौना जनपद कुशीनगर
4. का0 ज्ञान प्रकाश सूर्यवंशी थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
5. का0 चंदन यादव थाना को पडरौना जनपद कुशीनगर