सफल समाचार
रासलीला के नौवें दिन बृज की लट्ठमार होली का हुआ जीवंत मंचन
– बृज की लट्ठमार होली के साथ हुआ नौ दिवसीय श्री कृष्ण रासलीला का समापन
– कंस वध का जीवंत मंचन देख भक्त लगाने लगे श्री कृष्ण के जयकारें
सोनभद्र। नगर स्थित रामलीला मैदान आयोजित नौ दिवसीय श्री कृष्ण रासलीला का समापन गुरूवार की देर रात कंस वध और विश्व प्रसिद्ध ब्रज की लट्ठमार होली के जीवंत मंचन के साथ हुआ। कलाकारों ने दिखाया कि ब्रज की गोपियां भगवान कृष्ण और उनके सखाओं को होली खेलने का आमंत्रण देती हैं। जिसके बाद कृष्ण सखाओं के साथ होली खेलने पहुंचते हैं। जहां गोपियां सभी सखाओं और कृष्ण के साथ फूल की होली खेलती हैं।इस बीच गोपियां सखाओं के संग सुंदर लट्ठमार होली लीला का मंचन देखकर मंत्रमुग्ध हुए कलाकारों ने ब्रज में होली है रसिया, होली खेले तो आय जइयो कृष्ण मुरारी, कान्हा बरसाने में बुलावै राधा प्यारी जैसे भजनों को गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
मंचन के दौरान कलाकारों ने आकर्षक मयूर नृत्य प्रस्तुत किए, जिनमें श्री कृष्ण राधरानी की दिव्य एवं अलौकिक झांकी का दर्शन कर श्रद्धालू भक्ति रस में सराबोर कर दिया। लीला मंचन के अंत में भगवान राधाकृष्ण पर सभी गोपियां और बाल सखा फूलों की वर्षा करते रहें।वहीं भारी संख्या में उपस्थित भक्तों ने राधे-कृष्ण की आरती उतार लोक कल्याण की मंगल कामना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से जितेन्द्र सिंह, रामप्रसाद यादव, पवन जैन, दीपक कुमार केसरवानी, राकेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, सचिन गुप्ता, धीरज जालान, सत्येन्द्र पांडे, विनोद कानोडिया, विमल अग्रवाल, नरेन्द्र गर्ग, संदीप चौरासिया, डॉ. अशोक श्रीवास्तव, डॉ. चंद्रभूषण देव, प्रशांत जैन, विधूसेखर, उमेश केशरी, संदीप पाण्डेय, वीरेंद्र अग्रहरी, निशा सिंह, प्रतिभा केसरवानी, रीता यादव, मंजू गर्ग, सुमन केसरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।