विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
lबोर्ड परीक्षा सनसनीखेज: बोर्ड परीक्षा के कापी का बण्डल गायब
जनता इंटरमीडिएट कालेज सोहसा मठिया का मामला।
प्रथम पाली मे संपन्न हुए अंग्रेजी विषय के कापियों का बण्डल अभी तक संकलन केन्द्र पर नही हुआ जमा।
खोजबीन जारी।
कुशीनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा की रिजर्व मे रखे गये पेपर से परीक्षा कराने का मामला अभी शान्त भी नही हुआ कि जनपद के जनता इंटरमीडिएट कालेज सोहसा मठिया केन्द्र पर शुक्रवार को प्रथम पाली में संपन्न हुए अंग्रेजी विषय के परीक्षा के उत्तर पुस्तिका का बण्डल गायब होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिले में इस बात की चर्चा सरेआम है कि अशोक विद्यापीठ इंटर कालेज द्वारा रिजर्व पेपर लीक के मामले विद्यालय के खिलाफ विधिक व विभागीय कार्रवाई की गयी होती तो सोहसा मठिया में लापरवाही के कारण कापी का बण्डल गायब नही होता। रात्रि आठ बजे तक डीआईओएस कार्यालय पर बमचिक मचा रहा, मुकदमा कौन दर्ज कराये इसको लेकर मंथन चल रहा है। सवाल यह उठता है कि अब छात्रो के भविष्य का क्या होगा? इसके लिए जिम्मेदार कौन है कही ऐसा तो नही कि इस मामले को भी विभाग-ए-हुक्मरान अफवाह का रुप देने की योजना गढ रहा है। सबब यह है कि प्रथम पाली का बण्डल गायब होने के बाद अब तक मुकदमा दर्ज नही कराया गया। हालाकि इस संबध में संकलन केन्द्राध्यक्ष उमेश उपाध्याय से जब बात की गयी तो उन्होने कहा कि वह डीआईओएस के पास है बाद मे बात करते है। इसके बाद डीआईओएस के सरकारी मोबाइल पर संपर्क किया गया लगातार चार बार पूरी घंटी बजती रही लेकिन डीआईओएस ने फोन रिसीव नही किया।