हाईस्कूल/इण्टर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावी छात्र- छात्राओं को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

हाईस्कूल/इण्टर मीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 में जनपद सोनभद्र के मेधावी छात्र-छात्राओं की सूची में स्थान प्राप्त करने वाले श्री चन्द्र गुप्त मौर्य इण्टर मीडिएट कालेज मधुपुर सोनभद्र के छात्र-छात्राओं का जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने किया सम्मानित

शिक्षा ग्रहण करने के दौरान की गयी मेहनत व कठिन परिश्रम से प्राप्त होते है नये आयाम-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज श्री चन्द्र गुप्त मौर्य इण्टर मीडिएट कालेज मधुपुर में आयोजित हाईस्कूल/इण्टर मीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मलित हुये, इस दौरान कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर व माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किये, इस दौरान जिलाधिकारी ने हाईस्कूल/इण्टर मीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 में जनपद सोनभद्र के मेधावी छात्र-छात्राओं की सूची में स्थान प्राप्त करने वाले श्री चन्द्र गुप्त मौर्य इण्टर मीडिएट कालेज मधुपुर सोनभद्र के हाईस्कूल के छात्र कृष्णा सिंह पुत्र श्री ओम प्रकाश सिंह ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया को पुरस्कार देकर सम्मनित किये इसी प्रकार से आयुष कुमार विश्वकर्मा पुत्र आचल कुमार विश्वकर्मा हाईस्कूल में जनपद में चैथा स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार से इण्टर मीडिएट पूजा यादव पुत्री श्री मदन लाल जनपद में तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार अल्का पुत्री श्री राम जी पाचवां स्थान, श्वेता मौर्या पुत्री श्री दिनेश मौर्य सातवा स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस दौरान जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जो जनपद के मेधावी छात्रों की सूची में स्थान प्राप्त किये है इससे छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के शिक्षकगणों का भी सराहनीय सहयोग रहा है जिनकी मेहनत के कारण से आज स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस विद्यालय का नाम जनपद ही नही प्रदेश स्तर पर भी रोशन किया है उन्होने कहा कि हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम आपके मेहनत के प्रथम श्रेणी होती है अभी आपको आगे चलकर शिक्षा मे मेहनत और परिश्रम कर नये आयाम स्थापित करने है उन्होने कहा कि इण्टर मीडिएट की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त होने पर अच्छे विद्यालयों में पढ़ने का अवसर प्राप्त होता है और अच्छे विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने से ऐसा माहौल प्राप्त होता है जिससे कि आपको आगे बढ़ने में काफी सहायता प्राप्त होती है और आप नौकरी में अच्छे पद और स्थान प्राप्त कर देश की तरक्की में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है उन्होने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के दौरान किये गये कठिन परिश्रम/मेहनत के बेहतर परिणाम प्राप्त होेते है उन्होने सम्बोधन के दौरान अपने विद्यार्थी जीवन की चर्चा करते हुए कहा कि मैनें व मुख्य विकास अधिकारी ने भी हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट की परीक्षा यू0पी0 बोर्ड के माध्यम से ही पास की है उन्होने कहा कि मैने जब हाईस्कूल की परीक्षा दी थी तो एक विषय का प्रतिशत कम आया था जिसके लिए मैने इण्टर मीडिएट की पढ़ाई में और मेहनत की और उस मेहनत का परिणाम यह रहा कि मुझे इण्टर मीडिएट के परीक्षा परिणाम में यू0पी0 बोर्ड कीे मेरिट सूची में सातवा स्थान प्राप्त हुआ, मेहनत करने से बेहतर से बेहतर परिणाम प्राप्त होते है और छात्र-छात्रा नई ऊचाईयों को प्राप्त करते है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकार श्री सौरभ गंगवार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री आर0पी0 यादव, विद्यालय के प्रबन्धक दयाशंकर सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर सिंह कुशवाहा, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित विद्यालय के शिक्षकणगण व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *