सफल समाचार
रोज़गार अधिकार अभियान के तहत राजातालाब में बैठक
अभियान को गांव गिराव घर-घर तक पहुंचाने की रणनीति बनाई
वाराणसी – राजातालाब। रोजगार अधिकार अभियान के तत्वावधान में बुधवार सायं को राजातालाब स्थित सम्पूर्णा वाटिका में बैठक हुई। इसमें रोजगार अधिकार अभियान को गांव गिराव के घर-घर तक पहुंचाने की रणनीति बनाई गई।वक्ताओं ने कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार जनपद का ऋण जमा अनुपात बेहद खराब है। यहां आम जनता की बैंकों में जमा पूंजी का दो तिहाई हिस्सा दूसरे प्रदेशों में जा रहा है। इसके कारण इस क्षेत्र में गरीबी, कुपोषण और बेरोजगारी है। इस पैसे में से स्टार्टअप के लिए नौजवानों को 10 लाख तक अनुदान देने, महिला स्वयं सहायता समूहों को ब्याज मुक्त ऋण देने, खेती-किसानी, लघु कुटीर उद्योग पर खर्च करने पर यहां पर रोजगार का सृजन हो सकता है।वक्ताओं ने कहा कि सरकारी अस्पतालों का हाल ठीक नहीं है। सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज, जांच और दवा की सुविधा, विशेषज्ञ डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति, मोबाइल चिकित्सालय चलाने, तीन गांवों के बीच एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की मांग को भी अभियान में उठाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता पूजिपं. सदस्य योगिराज सिंह पटेल ने किया संचालन अभियान के संयोजक राजेश सचान ने किया। बैठक में मुख्य रूप से दिनकर कपूर, राजकुमार गुप्ता, रामसिंह वर्मा, मनीष कुमार, गणेश शर्मा, सुरेश वर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, मंटू पटेल, सेवालाल पटेल आदि लोग उपस्थित थे।