अजीत राय
सफल समाचार बलिया
अपहरण मामले में सुखपुरा पुलिस ने अभियुक्त सूरज राजभर तो सहतवार पुलिस ने सत्येंद्र यादव को दबोचा
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सुखपुरा और सहतवार पुलिस को एक एक सफलता प्राप्त हुई। दोनों थानों की पुलिस ने अपहरण मामलों के एक एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
सुखपुरा पुलिस ने मु0अ0सं0 56/2025 धारा 137(2), 87 बीएनएस की विवेचना बरामदगी अपहृता व तलाश वांछित अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयास के क्रम में संबंधित अपहृता की सकुशल बरामदगी करते हुए अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र हरिमोहन राजभर निवासी बेरूआरबारी थाना सुखपुरा को बसन्तपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया।
सहतवार पुलिस ने मु0अ0सं0 039/25 धारा 137(2), 87,61(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त सतेन्द्र यादव पुत्र मुशन यादव उर्फ भुनेश्वर यादव निवासी ग्राम डुमरिया थाना सहतवार को जिन बाबा स्थान कस्बा सहतवार से गिरफ्तार किया। विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के सिपुर्द किया गया।