सफल समाचार
उत्तर प्रदेश
बेवफा पत्नि ने प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला.. लाश को ड्रम मे डालकर चिनवा दिया
लव मैरिज करने वाली बेवफा पत्नि ने प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला.. लाश को ड्रम मे डालकर चिनवा दिया..दस दिन बाद खुला राज़
UP के मेरठ मे लव मैरिज करने वाली बेवफा पत्नि ने प्रेमी संग मिलकर लन्दन से घर आए पति की हत्या कर शव को ड्रम मे चिनवा दिया। पति सौरभ कुमार नेवी मे लन्दन मे तैनात थे। पत्नि मुस्कान के बर्थडे से एक दिन पहले ही वे लन्दन से मेरठ आए थे। संभवतः सौरभ को मुस्कान के अफेयर का पता चल गया था। जिसके बाद दोनों मे विवाद हुआ। इसके बाद मुस्कान ने अपने प्रेमी मोहित संग मिलकर सौरभ की हत्या कर लाश को ड्रम मे डालकर सीमेंट व रोड़ी का मिश्रण भर दिया। पुलिस को लाश निकालने के लिए कटर व छीनी हथोडे की मदद लेनी पड़ी। इसके बावजूद भी लाश नहीं निकल पाई। अब ड्रम सहित लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
हिल्स पर जाने का बहाना बना लगाया था ताला…
सौरभ कुमार मेरठ के इंद्रानगर सेकेंड में किराये के मकान में अपनी पत्नी मुस्कान और 6 साल की बेटी पीहू के साथ रहते थे। सौरभ मर्चेंट नेवी में तैनात थे और हाल ही में 24 फरवरी को लंदन से लौटे थे। अगले दिन 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था। मोहल्ले वालों को बताया गया कि वे हिमाचल घूमने जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद घर के गेट पर ताला लग गया। पुलिस को आशंका है कि सौरभ की हत्या करीब 10 दिन पहले ही कर दी गई थी। हत्या के बाद शव को ड्रम में बंद कर सीमेंट से सील कर दिया गया और मुस्कान बाहर चली गई। जब सोमवार को घर से बदबू फैलने लगी, तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। अब हत्या के मामले में मुस्कान और उसके प्रेमी मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हत्या की साजिश कब और कैसे रची गई। पुलिस के मुताबिक, हत्या के पीछे मुस्कान और मोहित के अवैध संबंध हैं। हालांकि, सटीक वजह का खुलासा जांच के बाद होगा। पुलिस ने मकान मालिक और अन्य किराएदारों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।
परिवार ने किया हुआ था बेदखल..
सौरभ का अपने परिवार से विवाद था, जिसके चलते उन्हें बेदखल कर दिया गया था। तीन साल पहले उन्होंने मुस्कान के साथ अलग रहना शुरू किया था। उनकी बेटी पीहू सेकंड क्लास में पढ़ती है।