हार्टफुलनेस ध्यान का तीन दिवसीय एकात्मक अभियान संपन्न

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार 

हार्टफुलनेस ध्यान का तीन दिवसीय एकात्मक अभियान संपन्न

– रॉबर्ट्सगंज ब्लाक अंतर्गत ओरगाई में हुआ आयोजन

फोटो:

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज ब्लॉक अंतर्गत ग्राम औरगाई एवं ग्राम पवर के ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में तीन दिवसीय योग और हार्टफुलनेस ध्यान का आयोजन किया गया। यह आयोजन 27 मार्च से 29 मार्च तक प्रातः किया गया।उल्लेखनीय है कि हार्टफुलनेस का एकात्म अभियान उत्तर प्रदेश सहित देश के आठ राज्यों के गांव एवं शहरों में आयोजित किया जा रहा है। हार्टफुलनेस ट्रेनर गोपाल ने बताया कि हम सोचते कुछ हैं, बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं। एकात्म अभियान का उद्देश्य स्वयं के साथ एक होना है। जब हम स्वयं के साथ एक हो जाते हैं तो सबको एक साथ लेकर चलना बहुत आसान हो जाता है। इससे हमारी पारिवारिक एवं सामाजिक एकता को बल मिलता है।भगवान श्री कृष्ण गीता में कहते हैं कि संसार का हर जीव सुख चाहता है। आंतरिक शांति के बिना सुख नहीं है और यह शांति हार्टफुलनेस ध्यान से तुरंत महसूस होती है। गांव वासियों ने हार्टफुलनेस ध्यान का गहराई से अनुभव किया तथा भविष्य में भी हार्टफुलनेस ध्यान करते रहने की इच्छा जाहिर किया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में वालंटियर के रूप में हार्टफुलनेस प्रैक्टिशनर प्रशांत एवं अचला उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *