पत्नी ने JE को बीच सड़क पर पीटा, ड्रम दिखाकर बोली- मेरठ कांड जैसे काटकर इसी में भर दूंगी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 

 गोंडा लखनऊ 

पत्नी ने JE को बीच सड़क पर पीटा, ड्रम दिखाकर बोली- मेरठ कांड जैसे काटकर इसी में भर दूंगी

गोंडा: मेरठ के सौरभ हत्याकांड के समय से सुर्खियों में आए प्लास्टिक के ड्रम और सीमेंट की बोरियां एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला गोंडा का है. जिले में तैनात जल निगम विभाग में तैनात जेई धर्मेंद्र कुशवाहा ने अपने ही पत्नी से जान बचाने को लेकर पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है.जेई का आरोप है कि उसकी पत्नी माया मौर्या ने मेरठ कांड जैसा हाल करके ड्रम में काटकर भरने की धमकी दी है. जिसके बाद पति ने पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित जेई इससे पहले अपनी पत्नी के खिलाफ दो बार मारपीट का नगर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है. जिसकी जांच कोतवाली पुलिस कर रही है.

 

2016 में धर्मेंद्र ने माया से किया था प्रेम विवाह

 

बता दें कि गोंडा में जल निगम में तैनात जेई धर्मेंद्र कुशवाहा जो झांसी के निवासी हैं. इनकी शादी साल 2016 में बस्ती रहने वाले माया मौर्य से लव मैरिज हुआ था. शादी के एक बिटिया भी पैदा हुई जिसकी उम्र 5 साल है. माया के कहने पर तीन टैक्सी गाड़ियां उसके नाम से निकलवाई और उसका किस्त भरता रहा. इसके बाद जेई धर्मेंद्र ने 2022 में नगर कोतवाली क्षेत्र के डिहवा ग्राम पंचायत में एक जमीन खरीदी और उसको बनाने का ठेका पत्नी माया के रिश्तेदार नीरज मौर्या को दे दिया. इसी दौरान माया मौर्या का नीरज मौर्या से अवैध संबंध हो गया.

 

माया का नीरज के साथ अफेयर: धर्मेंद्र

 

7 जुलाई 2024 को पति धर्मेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी माया मौर्या को नीरज मौर्य के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. जब पति ने इसका विरोध किया तो पत्नी ने नीरज मौर्या के साथ मारपीट करके घर से बाहर कहीं चली गई. 25 अगस्त 2024 को पत्नी दोबारा नीरज के साथ अपने पति के घर पहुंची. जहां जबरदस्ती ताला तोड़कर घर पर कब्जा कर लिया और घर में घुसकर पति के साथ मारपीट करके 15 ग्राम सोने की चेन, 14400 कैश चोरी करके फरार हो गई.

 

माया पर मकान कब्जा करने का आरोप

 

धर्मेंद्र कुशवाहा ने 1 सितंबर 2024 को अपनी पत्नी और उसके प्रमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पत्नी दोबारा प्रेमी ओर तीन अन्य साथियों के साथ पति के घर पहुंची. अपने आशिक नीरज मौर्य और तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर 2 सितंबर 2024 को पति के साथ जमकर मारपीट की और घर में रखे कई सामान लेकर फिर फरार हो गई. जिसको लेकर पति ने 10 अक्टूबर 2024 को भी नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

 

धर्मेंद्र के साथ मारपीट कासीटीवी

 

पत्नी की धमकी से डरकर पति धर्मेंद्र कुशवाहा 25 अगस्त 2024 से  अलग किराए का मकान लेकर रह रहा था. 19 मार्च 2025 को धर्मेंद्र कुशवाहा की मां और पत्नी माया मौर्या की मां दोनों गोंडा वाले घर पहुंची. तो वहां पर पत्नी माया मौर्य ने मां, पति और सास के साथ अपने प्रेमी के साथ मिलकर मारपीट करने शुरू कर दिया. जिसकी सूचना धर्मेंद्र ने पुलिस को दी. नगर कोतवाली में दोनों के बीच समझौता हुआ कि 2 दिन में पत्नी माया मौर्या पति धर्मेंद्र कुशवाहा का मकान खाली कर देगी.

माया ने धर्मेंद्र को दी मेरठ जैसा हाल करने की धमकी

मकान खाली करने की जगह माया ने 21 मार्च से लगातार दोनों मां के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. पत्नी की ओर से पति के साथ की गई मारपीट की पूरी घटना 19 मार्च की सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. शनिवार 29 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे फिर पत्नी माया ने अपने पति के साथ मारपीट किया. मां और सास को जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद पति ने नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी और डायल 112 पर फोन करके सहायता मांगी. सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने धर्मेंद्र की मां और सास को लेकर नगर कोतवाली पहुंची. जहां पर धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी के खिलाफ लिखित शिकायत दी. उसके बाद से धर्मेंद्र कुशवाहा अपने साथ मेरठ कांड जैसा हाल होने की धमकी से डरा और सहमा हुआ है. अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है.

मेरा किसी के साथ कोई अफेयर नहीं, पति कर रहे साजिश: माया

वहीं जेई के पत्नी माया ने बताया कि मेरा किसी के साथ कोई संबंध नहीं है. मुझको बदनाम करने की मेरे पति साजिश कर रहे हैं जिससे परेशान होकर मैं अपनी जान दे दूंगी. हम पुलिस के यहां न्याय के लिए चक्कर लगा रहे हैं हमको न्याय मिले. मेरी पति की ओर से शनिवार को मेरी पिटाई भी की गई जिसमें चोट लगी है. पुलिस मेरा मेडिकल भी नहीं करा रही है. हम चाहते हैं हमको न्याय मिले.

अपर पुलिस अधीक्षक ने जांच जारी होने की कही बात

अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया ने जेई धर्मेंद्र कुशवाहा और उसकी पत्नी के बीच आपसी विवाद का मामला चल रहा है. दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *