मिट्टी भराई के काम का 30 लाख हड़पे , मैनेजर समेत सात पर केस  जेल का निर्माण करा रही फर्म पर कमीशन मांगने का आरोप 

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

मिट्टी भराई के काम का 30 लाख हड़पे , मैनेजर समेत सात पर केस 

जेल का निर्माण करा रही फर्म पर कमीशन मांगने का आरोप 

 

जेल निर्माण में घटिया सामग्री मानक विहिन कार्य कराने का आरोप है, जिले के जिम्मेदार लोगों को देखना चाहिए जनप्रतिनिधियों को देखना चाहिए कहा क्या चल रहा है क्या सही है क्या गलत

 

पडरौना रामकोला रोड पर जेल का निर्माण कार्य बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी करा रही हैं!

पेटी कांट्रेक्टर के रूप में काम करने वाले का 30 लाख रुपए कंपनी ने हड़प लिया इसका भुगतान करने के लिए 5 लाख रुपए कमीशन मांगने का आरोप है !

इसको लेकर तेजवालिया में कंपनी के जनरल मैनेजर समेत सात लोगों ने पेटी कांट्रेक्टर पे जानलेवा हमला और वाहन को कुचलने का आरोप दो माह पूर्व लगाया था इस मामले में नेबुआ नौरंगिया थाना में सात लोगों पे गंभीर मामले में केस दर्ज भी हुआ था !

जबकि घटना के दिन आरोपी प्रदीप पाठक ने पेटी कांट्रेक्टर राजेंद्र यादव समेत सात लोगों पर केस दर्ज कराया था 

जेल का निर्माण कराने वाली कंपनी बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड से कानपुर जिले से कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ननकारी आईआईटी गेट निवासी राजेंद्र यादव पेटी कांट्रेक्टर पर मिट्ठी की भराई समेत अन्य कार्य लगभग 30 लाख रुपए तक का कराए है !

 

रुपए की मांग पे 5 लाख रुपए कमीशन मांगने का आरोप है

 

29 जनवरी 2025 को राजेंद्र यादव तेजवालिया के पास मिट्ठी निकलवाने के लिए वाहन और अपने वर्कर्स से बात कर रहे थे इस दौरान कंपनी के जनरल मैनेजर शंभू घिरवानी ,  नागेश्वर राजपूत , प्रदीप पाठक , और तीन अज्ञात लोग वाहन से पहुंचे और आरोप है कि प्रदीप पाठक गाड़ी चला रहे कुचलने का प्रयास किए !

किसी तरह गढ़े में खुद अपनी जान बचाया बीच बचाव करने आया बेटा सतीश यादव भाई जितेंद्र यादव पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिए!

तीन लोगों को आरोपियों ने बंधक बना लिया कुछ देर बाद पहुंचे सिपाहियों ने मुफ्त कराया और इलाज के लिए नेबुआ नौरंगिया सीएचसी भेजा पीड़ित ने नेबुआ नौरंगिया पुलिस से शिकायत किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई 

प्रदीप पाठक की तहरीर पर उल्टे पीड़ितों पर फर्जी केस दर्ज कर लिया। गया ।

नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी राम सहाय चौहान ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *