सफल समाचार
वैष्णो मंदिर के सामने बुजुर्ग का मिला शव क्षेत्र में सनसनी
डाला सोनभद्र। स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के वैष्णो मंदिर डाला बारी के सामने एनसीएल शौचालय के पिछे झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों बुजुर्ग का शव, शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार पवने सवा आठ बजे डाला पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित वैष्णो मंदिर के सामने एनसीएल शौचालय के पिछे राहगीरों द्वारा शौच करने गए हुए थे उसी दौरान उन लोगों की नजर अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का शव झाड़ियों में पड़ा है जिसके बाद सड़क पर आकर दुकान दारों बताई गई यह मामला क्षेत्र में आग की जोरों से फैल गई।वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना कि सूचना डाला चौकी इंचार्ज को दी गई। जहा सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज आशिष कुमार पटेल ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवाया दिया अग्रीम कार्यवाही में जुट गई ।जहा मुखलाल मृतक का भाई ने थाने में तहरीर देकर अवगत कराया कि सुबह जो शौचालय के पास झाड़ियों में शव मिला था वह हमारे भाई रामनरेश पुत्र स्वo सुंदर निवासी धौरहिया बाड़ी डाला का है जो वैष्णो मंदिर परिसर में भीख मांग कर अपना जीवन यापन करना है बताया गया है