सुनीता राय
सफल समाचार गोरखपुर
सहायक आचार्य (स्तर-10 से 11) की प्रोन्नति — कार्य परिषद ने दी मंजूरी, 40 शिक्षक लाभान्वित
गोरखपुर: कुलपति प्रो पूनम टंडन की अध्यक्षता में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कार्य परिषद ने कैरियर एडवांसमेंट स्कीम (CAS) के अंतर्गत सहायक आचार्य (स्तर-10 से स्तर-11) की प्रोन्नति को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस निर्णय के तहत कुल 40 शिक्षक प्रोन्नत हुए हैं, जो विभिन्न विषयों से संबंधित हैं।
विषयवार प्रोन्नत शिक्षकों की में हिन्दी – 06, शिक्षा शास्त्र– 07, गणित– 08, समाजशास्त्र – 04, प्राणी विज्ञान – 02, उर्दू – 02, गृह विज्ञान– 02, भूगोल– 05, ललित कला– 04 शामिल हैं।
यह प्रोन्नति यूजीसी एवं विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, शोध प्रकाशन, सेवा अवधि, तथा अन्य मानदंडों के आधार कुलपति की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग एवं मूल्यांकन समिति की संतुति पर की गई है।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा:
“यह प्रोन्नति न केवल शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता व समर्पण का प्रमाण है, बल्कि यह विश्वविद्यालय की गुणवत्ता और शोध उन्नयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।”
कुलपति ने सभी प्रोन्नत शिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हैं हुए कहा कि अपेक्षा करते हैं कि वे आगे भी अपने शिक्षण और शोध में उत्कृष्टता की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी प्रोन्नत शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।