सफ़ल समाचार
विक्रांत सिंह चौहान
नगला/ किच्छा (ऊधम सिंह नगर)
नगला – कल रात और आज सुबह हुई झमाझम बारिश के कारण नगला नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में घरों के आगे जल भराव होने के कारण यहां के निवासियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि बारिश के कारण सड़क किनारे जमा हुआ पानी घरों में घुस गया है। जिस कारण हम लोगों को बड़ी ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिसकी सूचना नगला नगर पालिका के वार्ड नंबर 6 के सभासद गोपाल दत्त जोशी ने पालिका सफाई विभाग के कर्मचारियों को दी जिस पर तुरंत संज्ञान लेकर पालिका सफाई कर्मचारी सीवर टैंकर के माध्यम से पानी को निकाल रहे हैं।
जनता के अनुसार ये एक अस्थाई समाधान है नगर पालिका को आने वाले बरसाती मौसम से पहले ही इस पर कोई ठोस और स्थाई समाधान निकालना होगा।
जनता को किच्छा विधानसभा की नवगठित नगला नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सचिन शुक्ला जी से बहुत सी उम्मीदें है , क्योंकि नगर निकाय चुनाव में नगला की मूलभूत समस्याओं के साथ साथ नगला के नियमितिकरण को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष सचिन शुक्ला जी ने ढेरों वादे किए थे। जिसका परिणाम नगला की जनता ने अपना अपार समर्थन एवं आशीर्वाद देकर उनको भारी मतों से जिताकर नगला नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर आसीन किया।
नगला नगर पालिका के सामने चुनौतियां बहुत बड़ी है, जिसका जिक्र चुनाव प्रचार के दौरान किच्छा के पूर्व विधायक श्री राजेश शुक्ला जी ने भी कई बार अपने चुनावी भाषण में किया था उन्होंने कहा था कि नगला नगर पालिका के अध्यक्ष और सभासद जो भी बनेंगे उन सभी को सिर पर कांटो का ताज पहनना पड़ेगा।
नगला नगर पालिका अध्यक्ष सचिन शुक्ला जी का भी चुनावी नारा “लड़ेगा शुक्ला जीतेगा नगला” देकर नगला की जनता में भरपूर जोश भरने का कार्य किया था।
अब नगला की जनता की आंखें अध्यक्ष सचिन शुक्ला पर टिकी है, अब देखना ये होगा कि नगला नगर पालिका अध्यक्ष सचिन शुक्ला कैसे और कितनी जल्दी जनता से किए हुए अपने वादों को पूरा करने में खरा उतरते है।