पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शहीद चौक पहुंचकर पंतनगर विश्वविद्यालय के शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार 

विक्रांत सिंह चौहान 

पंतनगर (ऊधम सिंह नगर)

 पंतनगर – पूर्व विधायक श्री राजेश शुक्ला ने आज पंतनगर स्थित शहीद चौक पहुंचकर 13 अप्रैल 1978 को पंतनगर विश्वविद्यालय में श्रमिकों और कर्मचारियों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हुए महान आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन वीरों को नमन किया जिनका त्याग और बलिदान आज भी समाज को प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर श्री शुक्ला ने कहा, “13 अप्रैल 1978 का दिन पंतनगर विश्वविद्यालय के इतिहास में एक अत्यंत महत्वपूर्ण और भावुक क्षण रहा है। इस दिन जिन श्रमिकों और कर्मचारियों ने अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया, वे हमेशा हमारी स्मृतियों में जीवित रहेंगे। उनका बलिदान हमें न्याय और अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहने की प्रेरणा देता है।” कहा कि श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा करना केवल सरकार या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है।

बल्कि यह हम सभी नागरिकों का सामूहिक दायित्व है कि हम श्रमिक वर्ग के सम्मान, सुरक्षा और न्यायसंगत मांगों के लिए हमेशा संवेदनशील रहें और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हों। कार्यक्रम के दौरान कई स्थानीय गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और विश्वविद्यालय के पूर्व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि बीते दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से मुलाकात कर पंतनगर विश्वविद्यालय के ठेका कर्मचारियों को उपनल के माध्यम से रखने अथवा उपनल के बराबर वेतन देने का मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *