एसएसपी उधमसिंह नगर ने उप निरीक्षक मनोज कुमार थाना ट्रांजिट कैंप को निलंबित व रमपुरा चौकी प्रभारी अंबीराम आर्य को किया लाइन हाजिर

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार
मयंक तिवारी

विगत 08 माह में रमपुरा चौकी प्रभारी जैसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए उनके द्वारा संतोषजनक निरोधात्मक कार्यवाही नही की गई है । NDPS Act में -02, EXCISE ACT में मात्र -12 कार्यवाही की गई है l
जबकि आम जनमानस द्वारा जानकारी दी गई कि क्षेत्र में भारी मात्रा में नशे का कारोबार होता है । रमपुरा चौकी प्रभारी के पद पर रहते हुए एनडीपीएस व आबकारी एक्ट में प्रभावी कार्यवाही नही किए किए जाने पर उप निरीक्षक अंबीराम आर्य को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया ।उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है , उप निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा थाना ट्रांजिट कैंप के हल्का क्षैत्र सिडकुल ढाल में शरारती तत्वों द्वारा लगातार शराब पीना व पिलाना प्रकाश में आया । जिससे आस पास का स्थानीय लोग व सिडकुल कंपनियों में कार्य करने वाली महिलाओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।SI मनोज कुमार द्वारा अपने क्षेत्र में उक्त शरारती तत्वों, अवैध शराब की बिक्री व तस्करी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही नही की गई उनके द्वारा क्षेत्र में संतोषजनक निरोधात्मक कार्यवाही भी नही की गई है। उनका यह कृत्य में घोर लापरवाही परिलक्षित है। मनोज कुमार द्वारा एनडीपीएस व आबकारी एक्ट में प्रभावी कार्यवाही नही किए किए जाने व शरारती तत्वों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई न किए जाने पर उप निरीक्षक मनोज कुमार थाना ट्रांजिट कैंप को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *