फ्राइडेज फॉर फ्यूचर गोरखपुर द्वारा आयोजित वैश्विक जलवायु हड़ताल का आयोजन गरिमा गृह गोरखपुर में

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सुनीता राय 

सफल समाचार गोरखपुर 

फ्राइडेज फॉर फ्यूचर गोरखपुर द्वारा आयोजित वैश्विक जलवायु हड़ताल का आयोजन गरिमा गृह गोरखपुर में

 

किया गया, जिसका मुख्य विषय “जल स्रोतों की सुरक्षा” था। इस अवसर पर डॉ. बी.आर. अंबेडकर की जयंती भी मनाई गई और संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया। स्वयंसेवकों ने गतिविधियों के माध्यम से संविधान को समझने का प्रयास किया।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिस श्वेता जॉनसन, मनोविज्ञान प्रोफेसर 

एवं काउंसलर सेंट एंड्रयूज कॉलेज, एकता माहेश्वरी, अध्यक्ष एकता सेवा संस्थान, और सुनीता सिंह, उप निरीक्षक महिला थाना गोरखपुर उपस्थित रहीं।

 

मनोवैज्ञानिक एवं काउंसलर श्वेता जॉनसन ने बताया कि

जल स्रोतों की सुरक्षा और संरक्षण बेहद महत्वपूर्ण है और फ़्राइडे फॉर फ़्यूचर टीम बहुत अच्छे से अपना काम कर रही है

लोगों को जागरूक करने के साथ साथ

तो इन विषयों पर ठोस क़दम भी उठाए जा रहे हैं।

आगे एकता महेश्वरी ने बताया कि

जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता बढ़ाना भी अत्यंत आवश्यक है

जल स्रोतों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित करना होगा

फ्राइडेज फॉर फ्यूचर गोरखपुर का यह कार्यक्रम जलवायु परिवर्तन और संविधान के महत्व पर जागरूकता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उम्मीद है कि इस तरह के आयोजनों से लोग जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को समझेंगे और जल स्रोतों की सुरक्षा के लिए काम करेंगे। कार्यक्रम में समानिका, जितेंद्र, श्वेता, मांडवी ,जिज्ञासा ,संदीप ,साध्वी ,विशाल ,आदित्य ,धनंजय ,हीर इत्यादि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *