विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
पुलिस मुठभेड़ में 25000/ रुपये का ईनामी एक पशु तस्कर घायल/गिरफ्तार, अवैध तमन्चा मय कारतूस आदि बरामद
जनपद कुशीनगर में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 16.04.2025 को थाना रविन्द्रनगर धूस क्षेत्रान्तर्गत एक पशु तस्कर के होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना रविन्द्रनगर धूस, थाना कुबेरस्थान व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना रविन्द्रनगर धूस क्षेत्रान्तर्गत पकड़ी बुजुर्ग बाईपास पुलिया के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल आते दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जिसकी पहचान क्यामुद्दीन अंसारी पुत्र नियाज अंसारी निवासी खेसारी गिदहा थाना कसया जनपद कुशीनगर के रुप में हुई जिसको गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से उसके कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस,तीन खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर, एक कीपैड मोबाइल फोन व अपराध से अर्जित 1270/- रुपये नगद बरामद किया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त क्यामुद्दीन अंसारी थाना रविन्द्रनगर धूस के मु0अ0सं0 38/2025 धारा 111(2)(B) bns व 3/5A/ 8 गौवध निवारण व 11 पशु क्रूरता तथा 4/25 आर्म्स एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु 25000/ रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त
1- क्यामुद्दीन अंसारी पुत्र नियाज अंसारी निवासी खेसारी गिदहा थाना कसया जनपद कुशीनगर (25000/ रुपये का ईनामी)
विवरण बरामदगी
1-एक अदद अवैध तमन्चा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस,तीन खोखा कारतूस,
2-एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर,
3-एक कीपैड मोबाइल फोन
4- अपराध से अर्जित 1270/- रुपये नगद
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 38/2025 धारा 111(2)(B) bns व 3/5A/ 8 गौवध निवारण व 11 पशु क्रूरता तथा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1-नि0 आशुतोष कुमार सिंह प्रभारी स्वाट जनपद कुशीनगर मय टीम
2-निरीक्षक श्री अमित शर्मा स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
3-थानाध्यक्ष श्री स्वतंत्र सिंह थाना कुबेस्थान जनपद कुशीनगर मय टीम
4.थानाध्यक्ष श्री शरद भारती थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर मय टीम
5-उ0नि0 श्री आलोक यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर मय टीम
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिये पुलिस टीम को 25,000/- रुपये के ईनाम से पुरस्कृत किया गया।