सफल समाचार
पत्रकार पत्नी पर जानलेवा हमला, एफआईआर दर्ज
– धारा 115 (2), 352, 333 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज।
– घर में घुसकर हमला, जान माल की धमकी।
– 9 अप्रैल एवं 12 अप्रैल को घटना को अपराधियों ने दिया अंजाम।
– अपराधियों के हौसले बुलंद, संगीन घटना की संभावना।
– घर का विवाद न्यायालय में विचाराधीन।
सोनभद्र। सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में मकान का मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद हौसला बुलंद अपराधियों द्वारा घर में घुसकर पत्रकार पत्नी प्रतिभा देवी पर जानलेवा हमला कर दुकान का तहस-नहस करके लाखों रुपए की क्षति पहुंचाकर महिला को घायल कर दिया। स्थानिक पुलिस द्वारा घायल महिला का मेडिकल मुआयना कराकर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।घटना दिनांक 9 अप्रैल की रात 8:00 की है वरिष्ठ पत्रकार दीपक कुमार केसरवानी की पत्नी दुकान/कार्यालय पर बैठी हुई थी कुछ देर पूर्व वरिष्ठ पत्रकार को सड़क पर जान- माल की धमकी, गाली- गलौज करके प्रार्थिनी के देवर ओमकार केसरी पुत्र गुलाब प्रसाद केसरी, अनुराधा केसरी पत्नी ओमकार केसरी निवासी उत्तर मोहाल रॉबर्ट्सगंज घर के पिछले हिस्से का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए और गाली गलौज देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया और दुकान तहस-नहस कर लाखों रुपए की क्षति पहुंचाया। कोर्ट में विचाराधीन मुकदमे की तारीख 16 अप्रैल के पूर्व विपक्षी गणों द्वारा पुनः 12 अप्रैल को शाम 4:00 बजे पूर्व घायल महिला के घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए हमला कर घायल कर दिया, जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। घायल अवस्था में ही प्रार्थिनी ने एसपी सोनभद्र को घटना की सूचना मोबाइल के माध्यम से दिया, पुलिस की सहायता से घायल महिला का उपचार मेडिकल कॉलेज सोनभद्र में कराया गया। तत्पश्चात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया।