बीआरसी पर कार्यकाल समाप्ति पर सभी एआरपी को किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार 

बीआरसी पर कार्यकाल समाप्ति पर सभी एआरपी को किया गया सम्मानित

सोनभद्र। ब्लाक संसाधन केन्द्र घोरावल के सभागार में एआरपी के लिए सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।उत्तर प्रदेश सरकार ने विद्यालयों में शैक्षणिक ब्यवस्था के सृजन हेतु शिक्षकों कै हैन्डहोल्डिंग सपोर्ट प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक ब्लाक में पांच एआरपी का चयन हुआ था।आज से पांच वर्ष पूर्व उन्होंने मिशन प्रेरणा को धरातल पर उतारने हेतु अथक परिश्रम कर,विद्यालयों को निपुण बनाने में अपना योगदान प्रदान किया।मार्च में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया।

उनके योगदान , परिश्रम आदि को याद करते हुए संकुल शिक्षकों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया।कार्यक्रम का प्रारम्भ मां वीणापाणि की वंदना और स्वागत गीत से हुआ। सभी संकुल साथियों ने एआरपी के द्वारा दिये गये योगदान को अपने अनुभव के द्वारा शेयर किया।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में इनके कार्यकाल की सराहना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जब कोई एआरपी बनने को तैयार नहीं था तब आप लोग आगे आये और कोरोनाकाल में आप सभी ने जबर्दस्त मेहनत से विभागीय योजनाओं व बच्चों के सीखने के स्तर को बढाया।अब आप सभी अपने विद्यालय को एक बेहतर दिशा देते हुए सभी का सहयोग करते रहें। संकुल शिक्षकों ने सभी एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी, अखिलेश सिंह,धर्मराज सिंह, अविनाश शुक्ला व मिथिलेश द्विवेदी को। सम्मान पत्र,स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर उनका सम्मान किया।इस अवसर पर संकुल शिक्षकों के साथ – साथ कौशर जहाँ, अमृता सिंह, राजेश, कपिल,प्रवीण,राजवेन्द्र, दिनेश मिश्रा ,संजय मिश्रा, बिनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *