सफल समाचार
जनपद। गोंडा
: गोंडा में फिर चली ‘सास भाग गई दूल्हे संग’ की कहानी! नया ट्रेंड बन गया है शादी का मैदान!
गोंडा के खोड़ारे क्षेत्र में बस्ती के युवक की शादी तय थी, पर दुल्हन नहीं, दूल्हा सास को भगा ले गया!
बातचीत के दौरान दूल्हे का दिल दुल्हन पर नहीं, होने वाली सास पर आ गया।
अयोध्या के एक मंदिर में दूल्हे और सास के विवाह की चर्चा जोरों पर!
महिला के परिजनों ने खोड़ारे थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, पुलिस छानबीन में जुटी।
अब सोशल मीडिया पर मचा बवाल “दुल्हन छोड़ो, सास के संग भागो
पूरा मामला गोंडा के खोड़ारे क्षेत्र की है जहां बस्ती के युवक की शादी तय हुई थी. 9 मई को बारात आनी थी, लेकिन इससे पहले ही सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई. हालांकि, इसकी भनक परिवार वालों को पहले ही लग गई थी, लिहाजा उन्होंने शादी तोड़ दी थी. लेकिन सास अपने होने वाले दामाद से मोबाइल पर बातचीत करती रही. कहा जा रहा है कि शादी टूटने के बाद युवक होने वाली सास को लेकर फरार हो गया. इसके बाद दोनों ने अयोध्या जाकर एक मंदिर में शादी कर ली और फिर वहां से कर्नाटक के बेंगलुरु चले गए. उधर महिला के परिजनों ने खोड़ारे थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस अब इस मामले में छानबीन कर रही हैं।