सफल समाचार
विक्रांत सिंह चौहान
यमनोत्री उत्तराखंड
गंगोत्री धाम के दर्शन के बाद यमुनोत्री धाम पहुंचे सीएम धामी, पीएम मोदी के नाम से की पहली पूजा
उत्तराखंड में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का श्री गणेश हो गया है. यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद मंदिर परिसर पहुंचे और पीएम मोदी के नाम से पहली पूजा की.
यमुनोत्री धाम पहुंचे सीएम धामी
अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं. जिसके बाद से उत्तराखंड में 30 अप्रैल यानी आज से चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है. सीएम धामी ने यमुनोत्री धाम पहुंचकर मां यमुना का आशीर्वाद लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की।