अजीत राय
सफल समाचार बलिया
विभिन्न धाराओं में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिकन्दरपुर(बलिया)पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल कुमार झाँ के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर गौरव कुमार व प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उपनिरीक्षक शकील अहमद मय हमराह का0 रविशंकर पटेल पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 116/25 धारा-109,115(2),352 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त संजीव कुमार सिंह पुत्र स्व0 रामजी सिंह निवासी ग्राम हरदिया थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया को मुखवीर की सूचना पर हरदिया हनुमान मंदिर पुलिया के पास से बुधवार को 12.52 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक अदद हसुआ नाजायज बरामद किया व विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया भेजा दिया।