सफल समाचार
विक्रांत सिंह चौहान
टिहरी उत्तराखंड
रथी देवता मेले के बाद लापता हुई किशोरी का शव खाई में मिला,आत्महत्या की आशंका।
टिहरी- पिछले 12 दिनों से टिहरी कांडीखाल क्षेत्र की 14 वर्षीय बालिका सिमरन का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ है। शव कांडीखाल से 3 किलोमीटर दूर सड़क से करीब 300 मीटर नीचे, खाई से बरामद किया गया है। पुलिस ने प्रथमदृष्ट्या इसे आत्महत्या का मामला बताया है। सोशल मीडिया में भी लगातार बालिका को ढूंढने के लिए गुहार लगायी जा रही थी।
डाबरी गांव की 14 वर्षीय किशोरी 20 अप्रैल को रथी देवता मेले में गई थी। वापसी के दौरान स्थानीय निवासी एक युवक ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और सड़क किनारे उतार दिया। तभी से उसका कोई अता पता नहीं चल सका था। इस मामले में बालिका की मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवार वालों को लिफ्ट देने वाले पर शक था कि हो सकता है उसी ने बालिका को गायब कराया हो।
पुलिस जांच में पता चला कि बालिका की देहरादून के एक लड़के से दोस्ती थी, लेकिन उसने 16 अप्रैल को ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली थी। मेला घूमने गयी बालिका को ये बात अपनी सहेली से पता चली जिससे वो सदमे में आ गई। पुलिस के मुताबिक पिछले 12 दिनों से लड़की की जगह जगह तलाश की जा रही थी। लेकिन शुक्रवार को कांडीखाल से 3 कि0मी0 आगे, मुख्य सड़क से करीब 300 मीटर नीचे, खाई से उसका शव बरामद हुआ।
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया लगता है कि बालिका ने आत्महत्या की है। हालांकि मौत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।