आज सुबह एक ऐसी ख़बर मिली जिसने मुझे पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया।वह ख़बर थी देश के वरिष्ठ एवं प्रख्यात पत्रकार डॉ० विजय राय जी के निधन की –

उत्तर प्रदेश कुशीनगर गोरखपुर देवरिया लखनऊ

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

आज सुबह एक ऐसी ख़बर मिली जिसने मुझे पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया।वह ख़बर थी देश के वरिष्ठ एवं प्रख्यात पत्रकार डॉ० विजय राय जी के निधन की — ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।

मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां हार्ट अटैक की वजह से सुबह लगभग 04 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।विजय राय राष्ट्रीय सहारा अखबार के ग्रुप एडिटर हुआ करते थे।बाद में उन्हें प्रिंट का सलाहकार बना दिया गया था।फिर उन्हें सहारा मीडिया के टीवी विंग का भी सलाहकार बनाया गया।

 

विजय राय ने अपने करियर की शुरुआत अकादमिक जगत में एक शिक्षक के रूप में कुशीनगर से की थी,लेकिन पत्रकारिता में रुचि के चलते उन्होंने बतौर पत्रकार राष्ट्रीय सहारा अखबार में संवाददाता के रूप में कार्य करना प्रारंभ कर दिया।विजय राय को खबरों के चुनाव, प्रस्तुतिकरण और चुटीली हेडलाइन्स देने के लिए जाना जाएगा।सहारा न्यूज नेटवर्क के मैनेजमेंट ने उनके व्यापक अनुभव के मद्देनजर उनको अखबार के साथ-साथ टेलिविजन की भी जिम्मेदारी देते हुए पूरे न्यूज नेटवर्क के संपादकीय सलाहकार की जिम्मेदारी सौंप दी थी।

 

विजय राय का जन्म 6 जुलाई 1967 को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में हुआ था। प्रारम्भिक शिक्षा कुशीनगर और देवरिया में हासिल करने के पश्चात इन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय,वाराणसी से स्नातक किया।

  विजय राय के पिता महिमा राय उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा से संबद्ध थे।विजय राय ने पत्रकारिता की शुरुआत राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र के संवाददाता के रूप में की थी। उनके छोटे भाई प्रदीप राय पेशे से सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं जो समाचार चैनल एपीएन (APN) के सर्वेसर्वा भी हैं।

 

इनके एक और छोटे भाई विनय राय भी पत्रकार हैं,जो एपीएन लाइव हिन्दी समाचार चैनल के प्रबंध संपादक के साथ पूर्वांचल महोत्सव के संरक्षक हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *