सफल समाचार
विक्रांत सिंह चौहान
नई दिल्ली
गृहमंत्रालय का बड़ा फैसला! 7 मई को सभी राज्यों में होगी सुरक्षा मॉक ड्रिल, बजेंगे हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन
नई दिल्ली। पाकिस्तान से तनाव की बीच केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। खबरों के मुताबिक गृहमंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को 7 मई को मॉक ड्रिल कराने को कहा है, ताकि किसी आपात स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सूत्रों के अनुसार इस अभ्यास के दौरान एयर रेड वार्निंग सायरन बजाए जाएंगे और आम नागरिकों व छात्रों को इस बात की ट्रेनिंग दी जाएगी कि दुश्मन के हमले के वक्त खुद की सुरक्षा कैसे करें। सूत्रों ने यह भी बताया कि ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट की तैयारी और महत्वपूर्ण प्लांट्स व संस्थानों को जल्दी से छुपाने (कैमोफ्लाज करने) की व्यवस्था भी की जाएगी। राज्यों से कहा गया है कि वे अपने निकासी योजनाओं को अपडेट करें और उसका रिहर्सल करें, ताकि आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। यह अभ्यास देश की आंतरिक सुरक्षा और आपात स्थितियों से निपटने की तैयारी को मजबूत करने के मकसद से किया जा रहा है। बता दें कि राज्यों को भेजी गई ड्रिल की एडवाइजरी ऐसे समय में आई है जब पाकिस्तान की ओर से बार-बार सीमा पार गोलीबारी की जा रही है। पिछले लगातार 11 रातों से पाकिस्तान सेना ने नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की है, जिसका भारतीय सेना ने सख्ती से जवाब दिया है।