किच्छा में फिर एक बार भीषण सड़क हादसा घायल को पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पहुंचाया अस्पताल।।

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार 

विक्रांत सिंह चौहान 

किच्छा ऊधम सिंह नगर 

किच्छा में भीषण सड़क दुर्घटना: पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने दिखाई मानवीय संवेदनशीलता, तुरंत सहायता कर बचाई जान

किच्छा – बीती रात किच्छा के आदित्य चौक के समीप हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा होते-होते टल गया, जब एक टेंपो को बचाने के प्रयास में ट्रक और ट्राला की भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और अचेत अवस्था में सड़क पर पड़ा रहा।


इस बीच, रुद्रपुर से ग्राम दोपहरिया एक वैवाहिक समारोह में जा रहे पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने जब दुर्घटना स्थल को देखा तो उन्होंने बिना एक पल गँवाए अपनी गाड़ी रुकवाई और इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए अचेत ट्रक चालक को अपनी गाड़ी में डालकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, किच्छा पहुँचाया। रात्रि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू किया, जिससे समय पर सहायता मिल सकी।


पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि चश्मदीदों के अनुसार, एक टेंपो को बचाने के प्रयास में ट्रक और डंपर अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। उन्होंने कहा कि यदि वे मौके पर न रुकते, तो ट्रक ड्राइवर की जान भी जा सकती थी। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने राजेश शुक्ला के इस मानवीय कदम की खुले दिल से प्रशंसा की। यह कार्य न सिर्फ एक ज़िम्मेदार नागरिक के कर्तव्य को दर्शाता है, बल्कि एक जनप्रतिनिधि की संवेदनशीलता और तत्परता की भी मिसाल है। पूर्व विधायक ने अपील की कि लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सभी को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए और वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *