सुनीता राय
सफल समाचार गोरखपुर
गोरखपुर दक्षिणांचल में जोरदार विस्फोट जैसी आवाज, लोगों में दहशत
गोरखपुर दक्षिणांचल के खजनी, बेलघाट, सिकरीगंज बाँसगांव और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार लगभग 9 बजे एक भयंकर धमाके जैसी तेज आवाज सुनाई दी। यह आवाज इतनी तेज थी कि लोग घरों से बाहर निकल आए। कई लोगों ने बताया कि आवाज के साथ उनके मकानों तक में कंपन महसूस हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आवाज कुछ क्षणों के लिए इतनी जोरदार थी कि धरती कांपती हुई महसूस हुई। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आवाज किस कारण से हुई। क्षेत्र में किसी तरह की दुर्घटना, विस्फोट या वायुसेना की गतिविधि की पुष्टि नहीं हो पाई है।
स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। घटना को लेकर लोगों में भय और भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
क्या हुआ, कैसे हुआ, और क्यों हुआ – ये सवाल अब भी अनुत्तरित हैं।