वेदज्ञान जीवन की नींव है,राष्ट्रीय चेतना का उपागम है-बीएसए

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार 

वेदज्ञान जीवन की नींव है,राष्ट्रीय चेतना का उपागम है-बीएसए

घोरावल ,सोनभद्र।स्थानीय ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित वेदगायन व सामान्य वेदज्ञान कार्यशाला के पांचवे दिन का प्रारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि लालजी तिवारी ने मां ज्ञानदायिनी के समक्ष दीपप्रज्ज्वलन कर किया। अतिथियों का स्वागत जनपदीय समन्वयक दीनबन्धु त्रिपाठी ने वेदतिलक ,माल्यार्पण, व अंगवस्त्रम प्रदान कर किया।उन्होंने बताया कि कार्यशाला का आज पांचवा दिन है,कार्यशाला में आज वेद के अंगों व विशेष रूप से सामवेद जो संगीत से सम्बंधित है,ज्ञान कराया जायेगा।बीएसए ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं अभिभूत हूं इस कार्यशाला में आकर,गसे प्रत्येक स्कूल में पहुंचना चाहिए।बच्चों सें संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि आप भाग्यशाली हैं जो इस प्रकार की शिक्षा इस कार्यशाला से पा रहे हैं,क्योंकि इस तरह की शिक्षा जो हमें नैतिक बल प्रदान करती है,बन्द हो गयी थी,उन्होंने सभी को इसके लिए धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि आप इसे केवल कागजों में न उतारें जीवन में उतारें आपका लौकिक जीवन चमक उठेगा। वेद केवल श्लोक नहीं है,इसमें सभी विद्याओं का खजाना है,जो विकसित राष्ट्र और नैतिक राष्ट्र के सपने को पूर्ण कर सकता है। लालजी तिवारी ने अपील की कि आप सभी इन विद्याओं के निहितार्थ को जीवन में उतारें। बच्चों ने द्वय अतिथियों के सामने अब तक सीखे गये वेदमन्त्रों को संगीत की धुनों पर गाकर और समान्य वेद की जानकारी की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। बताते चलें कि संस्कृति विभाग उत्तरप्रदेश के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या के निर्देशन में संस्कार भारती व एडूलीडर्स के सहयोग से रामायण अभिरूचि कार्यशाला के अन्तर्गत वेदगायन व सामान्य वेदज्ञान कार्यशाला चल रही है।कार्यशाला में कुल एक सौ ईक्कीस बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। आज की कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक विनोद तिवारी सहायक प्रशिक्षक अशोक चौबे व आनंद पाण्डेय रहे। इस अवसर पर जय सिंह,शिवशंकर, संतोष तिवारी, व अन्यलोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम कका नेतृत्व व आभार प्रदर्शन ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डाइरेक्टर अनुराग पाण्डेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *