सफल समाचार
विक्रांत सिंह चौहान
हैदराबाद आंध्र प्रदेश
हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस इलाके में रविवार सुबह एक इमारत में भीषण आग लगने से दिल दहला देने वाली त्रासदी हुई। हादसे में आठ बच्चों समेत कुल 17 लोगों की मौत हो गई। आग लगने की सूचना सुबह करीब 6:30 बजे मिली, जिसके बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भयावह हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी बयान के अनुसार, मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से ₹2 लाख की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
पीएम मोदी ने कहा, “हैदराबाद में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान-माल के नुकसान से अत्यंत दुखी हूं। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है।”
आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये हादसा हुआ.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मृतकों में प्रह्लाद (70), मुन्नी (70), राजेंद्र (65), सुमित्रा (60), हमये (7), अभिषेक (31), शीतल (35), प्रियांस (4), इराज (2), आरुषि (3), ऋषभ (4), प्रथम (1), अनुयान (3), वर्षा (35), पंकज (36), रज्जिनी (32), इद्दू (4) शामिल हैं. वहीं, अब तक 10 से 15 लोगों को बचाया जा चुका है।
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, फ़ायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि जिस इमारत में आग लगी, वो तीन फ़्लोर वाली इमारत है. उसके ग्राउंड फ़्लोर में आग लगी, जिसमें गहने की दुकान भी है. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि गुलज़ार हाउस इलाक़े की ये घटना है. प्रभावित परिवार अपनी दुकान के ऊपर ही रहता था. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने मीडिया से बात करते हुए कहा,
मैंने परिवार के लोगों से मुलाक़ात की. ऐसी घटनाएं बहुत दुखद हैं. मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा. लेकिन पुलिस, नगर पालिका, अग्निशमन और बिजली विभाग को मजबूत बनाया जाना चाहिए. मुझे बताया गया कि आज अग्निशमन दल के पास पर्याप्त संसाधन नहीं थे. हमें आने वाले दिनों में बेहतर तकनीक लानी चाहिए. मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से इस पर बात करूंगा।
हालांकि, सीनियर फ़ायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार, घटना की सूचना मिलने के 15 मिनट के भीतर ही दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं. आग लगने की सूचना सुबह क़रीब 6.17 बजे मिली थी।