हरियाली आंदोलन से प्रेरित है इको क्लब: डॉ. बृजेश महादेव 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार 

हरियाली आंदोलन से प्रेरित है इको क्लब: डॉ. बृजेश महादेव

– नगवां के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी में इको क्लब का हुआ गठन

फोटो:

सोनभद्र। “जहां है हरियाली- वहां है खुशहाली” को आदर्श मानकर डॉक्टर बृजेश महादेव ने कोरोना काल में हरियाली आंदोलन की शुरुआत की जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण है जिसके तहत आम जन को पौधरोपण एवं वन संरक्षण के लिए प्रेरित करना तथा पर्यवरण को मानव अनुकूल बनाए रखना है । पर्यावरण संरक्षण जगरूकता के उद्देश्य से ही उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में शासनादेश के अनुसार इको क्लब फॉर मिशन लाइफ का गठन किया जा रहा है। इसी के परिप्रेक्ष्य में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नागवा सोनभद्र में जय प्रसाद चौरासिया प्रधानअध्यापक की अध्यक्षता में डॉ बृजेश महादेव द्वारा इको क्लब का गठन किया गया।ब्लाक स्काउट शिक्षक नगवा डॉक्टर बीके सिंह महादेव ने कहा कि मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि मेरे द्वारा संचालित “हरियाली आंदोलन” के थीम पर ही विद्यालयों में इको क्लब का गठन किया जा रहा है, यह मेरे लिए गौरवपूर्ण पल है । डॉक्टर बृजेश ने बताया कि मेरे द्वारा किए गए कई प्रयास जैसे कम्पोजिट क्लास, स्मार्ट क्लास, कैंप क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, आईसीटी लैब, साहित्यिक पत्रिका आदि को शासन द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में मूर्त रूप दिया गया है।पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी में गठित इको क्लब के मनोनीत पदाधिकारियों में हीरावती प्रधानमंत्री, संतोषी स्वास्थ्य मंत्री, आरती स्वच्छता मंत्री, सनूप सुरक्षा एवं न्याय मंत्री, गायत्री पोषण मंत्री, मंता अपस्थिति मंत्री, रूपा शिक्षा मंत्री, संतोष कौशल और विकास मंत्री, अभिमन्यु पर्यावरण मंत्री, बसंती खेल एवं संस्कृतिक मंत्री, अशीष संचार एवं संपर्क मंत्री मनोनीत किए गए।इस अवसर पर ज्ञानेश त्रिपाठी, प्रदीप गुप्ता, दीपाक कुमार मौर्य, रमेश कुमार, शिव शंकर, पवन कुमार, उर्मिला देवी, ममता देवी ने बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अंत में डॉक्टर बृजेश महादेव ने सभी को एक पौधारोपण का अनुरोध करते हुए सभा समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *