पीएमश्री पल्हारी नगवां में शुरू हुआ त्रैसाप्ताहिक समर कैंप 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार 

पीएमश्री पल्हारी नगवां में शुरू हुआ त्रैसाप्ताहिक समर कैंप 

– समर कैंप से आत्मविश्वास और क्षमता की भावना विकसित होती है: डॉ बृजेश महादेव

 फोटो:

सोनभद्र। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुये परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों (कक्षा 6-8) के बच्चों के समग्र विकास हेतु 21 मई से 10 जून, 2025 तक ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित किया जा रहा है। उसी क्रम में मुकुल आनंद पांडेय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के संरक्षण एवं धनंजय कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगवां के निर्देशन में पूर्व की भांति पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र में समर कैंप का उद्घाटन जय प्रसाद चौरसिया प्रधानाध्यापक एवं डॉ बृजेश कुमार सिंह महादेव ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवां द्वारा किया गया।

  खंड शिक्षा अधिकारी धनंजय कुमार सिंह के अनुसार नगवां के 49 उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों से समर कैंप संचालित कराने को आदेशित किया है।ब्लाक स्काउट मास्टर डॉ बृजेश महादेव ने बताया कि इस समर कैंप के माध्यम से बच्चे रूचि के अनुरूप रचनात्मकता विकसित कर सकेंगे। अपने अंदर आत्मविश्वास एवम् जीवन कौशल का विकास कर सकेंगे। शिक्षक-विद्यार्थी आत्मीय सम्बन्ध तथा सामुदायिक सहभागिता को बढ़ा सकेंगे । उनमें सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित हो सकेगी। खेलकूद, कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से उनका समग्र विकास सुनिश्चित हो सकेगा। इससे आत्मविश्वास और क्षमता की भावना विकसित करने में मदद मिलती है। तीन सप्ताह तक चलने वाले समर कैंप में बतौर प्रशिक्षक शिव शंकर एवं उर्मिला देवी ने भी बच्चों को अधिकतम सीखाने का आश्वासन दिया।बता दें कि प्रथम सप्ताह में योग व फिटनेस, हमारी सांस्कृतिक विरासत समाज में मेरा योगदान,डिजिटल कौशल और स्मार्ट कक्षा गतिविधियाँ द्वितीय सप्ताह में पर्यावरण व बागवानी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति, कक्षा में रचनात्मक गतिविधियाँ, विज्ञान व स्टीम और तृतीय सप्ताह में राष्ट्रीय एकता: विविधता में एकता, जल व ऊर्जा संरक्षण, संगीत, रंगमंच और नाटक, भाषा गणित कार्यशालायें और विविध गतिविधियां सिखेंगे। जनपद स्तर और ब्लॉक स्तर की टीम भ्रमण पर रहेगी। समर कैंप के प्रथम दिन उपस्थित विद्यालय परिवार ने बच्चों से हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया और आशीर्वचन प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *