सफल समाचार
विक्रांत सिंह चौहान
उत्तराखंड
उत्तराखंड में मौसम ने बदला मिजाज
उत्तराखंड के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में इन दिनों तेज हवाएं चलने के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं दूसरी ओर, मैदानी इलाकों में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।
नैनीताल और देहरादून के साथ उधम सिंह नगर में सुबह की बारिश से मिली राहत
नैनीताल जिले के कई इलाकों और राजधानी देहरादून में सुबह की शुरुआत गरज-चमक और हल्की बारिश के साथ हुई। वही जनपद ऊधम सिंह नगर में भी बादलों की गड़गड़ाहट और रिमझिम फुहारों ने जहां मौसम को सुहावना बना दिया, वहीं गर्मी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत भी मिली। ठंडी हवाओं और हल्की बारिश ने तापमान में गिरावट लाकर वातावरण को ताजा कर दिया है।
मई में मौसम का यह बदलाव असामान्य नहीं: मौसम वैज्ञानिक
मौसम विभाग के अनुसार, इस तरह के मौसम में बदलाव की संभावना 24 मई तक बनी रहेगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यह बदलाव जलवायु परिवर्तन और बदलते मौसमीय पैटर्न का नतीजा है, जो अब मई जैसे गर्म महीनों में भी बारिश और बादलों के रूप में देखने को मिल रहा है। यह बदलाव खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में अधिक महसूस किया जा रहा है।
तापमान में गिरावट और राहत की उम्मीद
बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, मैदानी इलाकों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है, हालांकि आंशिक बादल छाए रहने के कारण तापमान सामान्य से केवल 2 से 3 डिग्री अधिक रहेगा। बावजूद इसके, उमस और चिपचिपी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।
अगले कुछ दिन ऐसे रह सकता है मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक पर्वतीय जिलों जैसे चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।