18 वर्ष पूरा करने वाले युवा ऐसे बनें वोटर, चलेंगे चार विशेष अभियान

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफ़ल समाचार अजीत सिंह

उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाने की तिथि निर्धारित की गयी है, इस अवधि के मध्य 12 नवम्बर, 2022 (शनिवार), 20 नवम्बर, 2022(रविवार), 26 नवम्बर, 2022 (शनिवार) एवं 04 दिसम्बर, 2022 (रविवार) को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गयी है। उक्त विशेष अभियान की तिथियों में समस्त बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने नियत मतदेय स्थल पर जनता को निःशुल्क निरीक्षण कराये जाने के लिए एकीकृत निर्वाचक नामावली के साथ समस्त फार्मों सहित पूर्वान्ह 10.00 बजे से 04.00 बजे तक उपस्थित रहेंगें। उन्होंने सम्मानित नागरिकों से अपील की है कि उक्त विशेष अभियान तिथियों में अपने नियत मतदेय स्थलों पर पहुंचकर मतदाता सूची का निरीक्षण करने के उपरान्त आवश्यकतानुसार मतदाता सूची में नाम बढ़ाये जाने के लिए फार्म-6, निर्वाचक नामावली अधिप्रमाणन के प्रयोजन के लिए आधार संख्या की सूचना हेतु फार्म-6ख, मतदाता सूची से नाम आपमार्जित किये जाने हेतु फार्म-7 एवं विद्यमान निर्वाचक नामावली में मतदाता के निवास का स्थानांतरण, प्रविष्टियों का सुधार, बिना सुधार के ई0पी0आई0सी0 प्रतिस्थापन एवं दिव्यांगजन चिन्हांकन करने सम्बन्धी प्रविष्अियों के सुधार हेतु फार्म-8 में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *