उधमसिंह नगर पुलिस ने स्कूली बच्चे को तमंचे से फायर कर घायल करने के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार
मयंक तिवारी

दिनांक 13-11-2022 को वादी श्री राम रतन पुत्र नन्हे निवासी निवासी कृष्णा कोलीनी ट्रांजिट कैम्प रूद्रपुर द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीरी सूचना अंकित कराई गयी कि उसका लडका अमन खेड़ा कालौनी में खेलने गया था। जिसे वहा पंकज व उसके भाई निवासी वार्ड नम्बर 19 खेड़ा रूद्रपुर द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया। जिसे ईलाज हेतु सरकारी अस्पताल रूद्रपुर ले गया जो वहां पर भर्ती है। सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर एफआईआर नम्बर 716 / 2022 धारा 504/506/307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ०नि० अम्बीराम आर्य चौकी प्रभारी रम्पुरा के सुपुर्द की गयी।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर के आदेशानुसार अभियोग की गम्भीरता को देखते हुए सफल अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय तथा क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूद्रपुर के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर नामजद दोनों को आज दिनांक 14-11-2022 को मोदी मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर विधि के विरोध में बालक ने बताया गया कि अमन (मजरूव) और वह आपस में दोस्त थे। अमन से मुझे 6000 / रू0 लेने थे। मैने काफी बार उससे रूपये मांगे लेकिन उसने मेरे रूपये नही दिये। मैने यह बात अपने भाई पंकज को बताया। दिनांक 13-11-2022 को प्रातः अमन जब मौहल्ले में आया तो मैने अपने घर में पहले से रखे तमंचे से उसे सरकारी स्कूल खेड़े के पास गोली मार दी तथा मैं व मेरा भाई पंकज मोटर साईकिल से भाग गये।

गिरफ्तारी:
1- पंकज पुत्र प्यारे लाल निवासी वार्ड नम्बर-19 खेड़ा प्राईमरी स्कूल खेड़ा के पास थाना रूद्रपुर जिला उधमसिंह नगर ।
2-विधि के विरोध में बालक

बरामदगी-
एक अदद तमंचा 315 बोर
मोटर साइकिल UAO6H3315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *