काशीपुर क्षेत्र में एक अभियुक्त,अवैध तमंचे मय जिंदा कारतूस के साथ उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में।

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार
मयंक तिवारी

दिनांक 20-11- 2022 की रात्रि में चौकी प्रभारी टाटा उज्जैन एवं प्रभारी चौकी कटोराताल की संयुक्त चेकिंग के दौरान आवास विकास गेट के पास एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ कर उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद अवैध तमंचा एवम एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ अभियुक्त शातिर किस्म का मोटरसाइकिल चोर है जो पूर्व में भी रुद्रपुर सितारगंज खटीमा उत्तर प्रदेश के पीलीभीत वह बरेली जनपदों से मोटरसाइकिल चोरी में जेल गया है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध 3/ 25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त
विनीत पुत्र होरीलाल निवासी मोहम्मदपुर थाना बिलसंडा जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश

बरामदा माल
एक अदद अवैध तमंचा व एक अदद अवैध कारतूस 315 बोर

आपराधिक इतिहास
1- FIR N 289/2020 धारा 379 411 आईपीसी ps खटीमा
2- FIR N 307 बटा 20 धारा उपरोक्त
3- FIR N 620/21 धारा उपरोक्त
4- FIR N 64/21 धारा उपरोक्त
5- FIR N 67/21 धारा उपरोक्त
6- FIR N 29/22 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम
7- FIR N 76/21 धारा 379/411/420/467/468/471/120B IPC PS सितारगंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *