सफल समाचार
पुनीत राय
उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं को पीपीपी मॉडल पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा दी जाएगी। इन केंद्रों को नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) की तरफ से बजट दिया जाएगा।
सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं का निशुल्क इलाज का प्रावधान है। ग्रामीण क्षेत्र के सभी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा नहीं है। महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर किया जाता है। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीपीपी मॉडल पर अल्ट्रासाउंड जांच की व्यवस्था की गई है। यहां गर्भवती महिलाएं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस में जांच करा सकेंगी।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जंाच की व्यवस्था मुकम्मल की जाए। अस्पताल आने वाली महिलाओँ को जांच के लिए किसी तरह की समस्या न होने पाए। उन्होंने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्युदर के आंकड़ों में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।