सफल समाचार अजीत सिंह
डाला सोनभद्र- विकास खण्ड चोपन स्थित एक ऐसा ग्राम पंचायत जहां शौचालय में इसलिए ताला बन्द रहता है कि कहीं ,गन्दा न हो जाय। चोपन ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के वर्तमान वार्ड 5 सेवा सदन जो कभी वार्ड 2 हुआ करता था। का ऐसा मामला जहां पर विकास के नाम पर सार्वजनिक शौचालय 2015 में ग्रामपंचायत विकास अधिकारी अरुण उपाध्याय और सहायक विकास अधिकारी शारदा यादव के समय मे सुसज्जित ढंग से बनाया गया । जो हमेशा बंद रहता था । पानी के लिए बोर करके समर्सिबल पम्प लगाया गया था। वह भी मौका देख कर पंचायत द्वारा निकाल लिया गया।उसी काम मे सहायक विकास अधिकारी संतोष पाल ने पुनः नवीनी करण के नाम पर लाखों खर्च कर दिए। सरकारी पैसे का बंदरबांट किया गया,ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी में सामुदायिक शौचालय बना ही था लूटने के लिए । जब से बना कभी सफाई नही हुआ । गंदगी और पानी की वजह से अछूता बनाता जा रहा । बिल्लीमारकुंडी का शौचालय केवल लॉलीपॉप देकर पैसा निकाला जा रहा है। जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद एक दिन भी सामुदायिक शौचालय का दरवाजा न तो खुला है और न ही खुल रहा है।बहुत जल्द होगा बड़े शुत्राधार का पर्दाफाश । देखा जाय तो ग्राम पंचायत बिल्लीमारकुंडी के अन्य वार्डों में बने अन्यत्र शौचालय किसी न किसी महिला संगठन या किसी अन्य के देख रेख में चल रहे हैं जहां भुगतान को लेकर लाखो निकाल लिए गए। लेकिन बॉडी स्थित वार्ड 5 में बना शौचालय अपने ताला खुलने में इतरा रहा हैं।इस सम्बंध में स्थानीय सेवासदन के बस्ती वासियों ने बताया कि ग्राम प्रधान पति या तो फोन नही उठाते या विकास के नाम पर वोट हमें नही मिला है कह कर टाल देते हैं।