सफल समाचार अजीत सिंह
बीजपुर (सोनभद्र)। रेणुकूट वन प्रभाग क्षेत्र में आये दिन वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण व अवैध कब्जे की खबर को न्यूज Express भारत ने प्रमुखता से लिखा था। जिसको संज्ञान में लेते हुए प्रभागीय वनाधिकारी मनमोहन मिश्रा ने सम्बन्धितों के साथ शिकायत का जांच करने पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिनस्थों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि कैसे जंगल की जमीन पर अवैध कब्जा हो जा रहा है।उन्होंने वन भूमि पर बढ़ रहे अवैध कब्जे को लेकर वन रक्षक और वन दारोगा को फटकार लगाते हुए कहा कि तीन दिन का समय दे रहा हूं सभी अवैध कब्जे ध्वस्त कराकर रिपोर्ट प्रेषित करें। वही मौके पर उपस्थित लोगों ने डीएफओ को राय कालोनी मोड़ के समीप हुए अवैध कब्जे की जानकारी दी। उन्होंने घने जंगल में किए गए अतिक्रमण के बाबत कहा कि किसी का रजिस्ट्री भी है तो उसे विभाग से अनुमति के पश्चात ही निर्माण कार्य करना है।डीएफओ ने एक ही बीट पर वन रक्षक को बार बार बीजपुर में ही नौकरी करने के लिए फटकार लगाई और कहा की अपनी कार्य प्रणाली में सुधार कर लें नहीं किसी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। मौके पर मौजूद लोगो ने स्थानीय कर्मियों पर गम्भीर आरोप लगाया और कहा कि स्थानीय कर्मियों के बगैर अनुमति के एक पत्ता नहीं हिल सकता तो फिर लोग कैसे वन भूमि पर कब्जा कर ले रहे है। वही लोगों ने कहा कि अगर डीएफओ के आदेश का अनुपालन नहीं हुआ तो वह लोग शासन सहित उच्चाधिकारियों को शिकायत की जाएगी। क्षेत्र में वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर डीएफओ की जांच से अतिक्रमण करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।