सीडीओ ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना में शून्य प्रगति पर 10 बीडीओ के वेतन आहरण पर रोक

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने गूगल मीट के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना में लापरवाही बरतने पर सीडीओ ने 10 बीडीओ के वेतन आहरण पर रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रोजगार प्रोत्साहन योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी ने बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना में रुचि नहीं लेने वाले विकासखण्ड में बैतालपुर, बनकटा, भागलपुर, रूद्रपुर, लार, देवरिया सदर, सलेमपुर, भटनी, भलुअनी व बरहज शामिल हैं। इन सभी की प्रगति शून्य पायी गई है, जिसके लिए संम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों के माह-दिसम्बर 2022 का वेतन अवरूद्ध किये जाने के निर्देश दिये गये। योजना में प्रगति की दशा में ही वेतन का आहरण करने की अनुमति दी जाएगी।

अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) द्वारा अवगत कराया गया कि मे० एल०सी० इन्फ्रा प्रा0लि0 242 नग परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ करा दिया है, जिसमें पम्प हाऊस 96 नग, शिरोपरि जलाशय 126 नग का कार्य प्रगति पर है, 980.00 किं०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में डाल दी गयी है व FHTC 43962 नग कनवेशन कर दिये गये हैं, मे० गायत्री प्रोजेक्ट लि० द्वारा 196 नग परियोजना का कार्य प्रारम्भ कराया गया है, जिसमें पम्प हाऊस 82 नग, शिरोपरि जलाशय 44 नग का कार्य प्रगति पर है. 818.00 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में डाल दी गयी है व FHTC 39010 नग कनेक्शन कर दिये गये हैं एवं मे० रित्विक- कोया द्वारा निर्धारित लक्ष्य 260 ग्राम पंचायत के सापेक्ष मात्र 167 डी०पी०आर० बनाये है। उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि समस्त शेष आवंटित ग्राम पंचायतों के डी०पी०आर० तैयार कर साइन कराते हुए DWSM की बैठक में सम्मिलित किया जाये। निर्देश दिये गये कि ट्राई पार्टी एग्रीमेन्ट मे० एल०सी० इन्फ्रा प्रा०लि० 383 व मे० गायत्री प्रोजेक्ट लि0 294 तैयार किये जाये व साथ ही कवर एग्रीमेन्ट तत्काल पूर्ण करायें। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि मे० एली०सी० इन्फ्रा प्रा०लि० को FHTC 10000 नग, मे० गायत्री प्राजेक्ट लि0 FHTC 10000 नग कनेक्शन की प्रगति को एक सप्ताह के अन्दर बढ़ायें। वही अधोहस्ताक्षरी द्वारा बताया गया कि 30 नवम्बर, 2022 तक मे० एल०सी० इन्फ्रा को 5 परियोजनाएं पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया था. जिसमें अभी तक मात्र कुसुम्हा, करौदी, बढ़या फुलवरिया, विकास खण्ड-भलुअनी व मीर्जापुर, ग्राम पंचायत पेयजल योजना, विकास खण्ड-बरहज में शिरोपरि जलाशय से ग्राम पंचायतों को पानी सप्लाई किया जा रहा है, शेष 01 नग परियोजना 03 दिवस तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर योजना संचालित कराने के निर्देश दिये गये। अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) को निर्देशित किया गया कि धीमी प्रगति होने के कारण उपरोक्त तीनों फर्मों को नोटिस जारी कर कार्यवाही करते हुए अवगत करायें।

वित्तीय वर्ष 2022-23 सोशल आडिट के दौरान पाये गये प्रकरणों में अवशेष ए०टी०आर० के सापेक्ष अपलोड किये गये ए०टी०आर की समीक्षा में पाया गया कि विकास खण्ड – बैतालपुर में 96 के सापेक्ष 53, बनकटा में 62 के सापेक्ष 44, बरहज में 121 के सापेक्ष 110, भागलपुर में 130 के सापेक्ष 114, भलुअनी में 181 के सापेक्ष 131, भटनी में 223 के सापेक्ष 32. भाटपाररानी में 172 के सापेक्ष 78 देवरिया सदर में 243 के सापेक्ष 170, देसही देवरिया में 110 के सापेक्ष 99, गौरीबाजार में 201 के सापेक्ष 00 रामपुरकारखाना में 139 के सापेक्ष 90, रूद्रपुर में 28 के सापेक्ष 00. सलेमपुर में 247 के सापेक्ष 169, तरकुलवा में 128 के सापेक्ष 46, लार में 34 के सापेक्ष 28 एवं पथरदेवा में 04 के सापेक्ष 04 ए0टी0आर अपलोड किया गया है। जनपद स्तर पर मात्र विकास खण्ड-देसही देवरिया का 99 ए०टी०आर० को क्लोज किया गया है, जबकि अन्य विकास खण्डों द्वारा हार्ड कापी जिला स्तर पर भेजा जाना बताया गया । इससे प्रतीत होता है कि जिला विकास अधिकारी, देवरिया द्वारा ए०टी०आर० क्लोज करने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने इस पर त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *