सफल समाचार गणेश कुमार
चोपन -आज दिनांक 19.12.2022 को थाना क्षेत्र चोपन स्थित कस्बा बस स्टैंड, सिंदुरिया रोड, चोपन बैरियर आदि भीड़भाड़ वाले इलाको में सायंकालीन चोपन पुलिस ने पैदल गश्त किया। गश्त के दौरान सभी दुकानदारों को रोड पर अतिक्रमण न करने के लिए शख्त हिदायत दी गई। चोपन थाना अध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने पुलिस फोर्स के साथ बाजार में पैदल गस्त निकालकर लोगों को सुरक्षा का भरोस दिया।
उन्होंने कहा कि दुकानदारों ने फुटपाथ पर पूरी तरह से कब्जा कर रखा है। जिसके कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। उन्होंने सभी दुकानदारों से कहा की दुकान का सामान दुकान में रखें साइड पटरी(फुटपाथ)पूरी तरह से खाली रखें जिससे जाम न लगे।उन्होंने कहा कि जो लोग चेतावनी के बाद भी फुटपाथ पर सामान लगाते हैं उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।पैदल गश्त के दौरान जगह जगह वाहन चेकिग की गई।पुलिस ने सड़क पर संदिग्ध लोगों की तलाशी और वाहन चेकिंग अभियान को भी सख्ती से शुरू कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने कई वाहनों की चेकिंग की और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। इस दौरान दो पहिया वाहनों की डिक्की व हेलमेट समेत अन्य कागजात की सघन जांच की गयी।