शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य आगाज

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही
सफल समाचार

  1. जनपद कुशीनगर -फाजिलनगर मे 17वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को पावानगर महावीर इंटर कालेज के राज मालती स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ गोरखा रिक्रूटिंग दीपाट (जिआरडी) गोरखपुर के ब्रिगेडियर बी संतोष ने अमर जवान ज्योति को भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी ज्ञानेन्द्र पांडे, उ.प्र.ओलंपिक संघ के महासचिव आनंदेश्वर पाण्डेय, पूर्व सांसद राजेश ऊर्फ गुड्डू पाण्डेय व विधायक सुरेन्द्र कुमार कुशवाह के साथ प्रज्वलित कर किया। इसके शहीद चौक कसया से 351 धावक धाविकायें मशाल के साथ दौड़ लगाते तुर्कपट्टी होते हुए शहीद मेजर के पैतृक गांव भेलेया होते पहुंची जहां सभी धावक धाविकाओं ने शहीद के मूर्ति पीआर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। था से था दौड़ सेंदुरिया, सहदौली पटहेरवा होते हुए फाजिलनगर कस्बे के स्टेट बैंक चौराहे पर पहुंचा। यहां उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने मशाल धावकों की अगुवानी करते हुए उन्हें आयोजन स्थल पर ले आए। खेल मैदान पर मुख्य अतिथि ने अमर जवान ज्योति प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, राधा कृष्ण नृत्य, पंजाबी नृत्य, राजस्थानी नृत्य,आर्मी नृत्य जैसे प्रस्तुतियों से आयोजन को भब्य बना दिया। बच्चों के मनुहारी प्रस्तुतियों को सभी दर्शकों ने सराहा। आयोजन समिति के संरक्षक शहीद मेजर के बड़े भाई व अवकाश प्राप्त आरटीओ अजय त्रिपाठी व अध्यक्ष शत्रुमर्दन प्रताप शाही ने मुख्य अतिथि को भगवान बुद्ध की प्रतिमा व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मजीबुल्लाह राही ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता अवधेश सिंह,धनंजय तिवारी, टीएन राय, शिवशंकर तिवारी,शहीद मेजर के बड़े भाई शासकीय अधिवक्ता अभय त्रिपाठी, अयोजन समिति व नगर पंचायत अध्यक्ष शत्रुमर्द्न शाही सेंट जोसेफ स्कूल के डाईरेक्टर सीओ जोश,प्रधानाचार्या जेसी जोश,अजय उपाध्याय, शिवम त्रिपाठी, शुभम त्रिपाठी, दीपू मिश्रा, राजन शुक्ला, विनीत कुमार बंटी, आजाद अंसारी, मनीष ओझा, गुड्डू चौहान, सतेन्द्र सिंह, गोविंद यादव, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *