राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में हुई बैठक

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

बार काउंसिल की वेबसाइट पर अधिवक्ता लें जानकारी:जय नारायण पांडेय
– वकीलों के लिए 10 लाख रुपये कैशलेस इलाज योजना की उठाई मांग
– कचहरी परिसर में घूमकर यूपी बार काउंसिल के उपाध्यक्ष ने वकीलों से किया सम्पर्

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में सोमवार को आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि यूपी बार काउंसिल के उपाध्यक्ष एवं एडवोकेट हाईकोर्ट लखनऊ जयनारायण पांडेय ने कहा कि अधिवक्ता समाज के लिए बार काउंसिल की वेबसाइट पर सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। जिसका भरपूर लाभ प्रदेश भर के अधिवक्ता ले रहे हैं। अधिवक्ताओं एवं उनके परिवार के लिए 10 लाख रुपये कैशलेस इलाज की योजना लागू किए जाने की मांग प्रदेश के उपमुख्यमंत्री/ स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से की गई है।उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में बढ़ रहे डेंगू बुखार के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पत्रक भेजकर प्रदेश भर में कचहरी, कलेक्ट्रेट व तहसील परिसर में दवा के छिड़काव की मांग की थी, जिसका असर हुआ और प्रदेश भर में दवा का छिड़काव कराया गया है। कहा कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा अधिवक्ता पंजीकरण पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं लगाई गई है। बल्कि पंजीकरण का कार्य निर्बाध रूप से संपादित किया जा रहा है।

जो आगे भी किया जाता रहेगा।श्री पांडेय ने यह भी बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने वेरिफिकेशन परिचय पत्र व प्रमाण पत्र पर रोक लगा दिया है। इसकी वजह से जिन अधिवक्ताओं का वैधता वर्ष 2022 अंकित है वह भी बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अग्रिम आदेश आने तक वैध रहेगा। क्योंकि जब तक बार काउंसिल ऑफ इंडिया से कोई आदेश नहीं आएगा तब तक वेरिफिकेशन परिचय पत्र व प्रमाण पत्र के नवीनीकरण की प्रक्रिया आरम्भ नहीं हो सकेगी। उन्होंने अधिवक्ता की मौत पर डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये मिलने की बात बताई। इसके पहले माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ल व संचालन महामंत्री चंद्रपाल शुक्ल ने किया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष विंध्यवासिनी सिंह, पूर्व एसबीए अध्यक्ष विनोद कुमार चौबे, अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र आदि ने अपना विचार व्यक्त किया। उक्त मौके पर पूनम सिंह, सुरेंद्र कुमार पांडेय, विनोद कुमार शुक्ला, राजीव कुमार सिंह गौतम,परवेज अख्तर खां, मनीष चतुर्वेदी, अनिल दुबे,मदन चौबे, गीता गौर आदि मौजूद रही। उधर मुख्य अतिथि ने बैठक समाप्त होने पर कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं से सम्पर्क किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *