पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना अंतर्गत ऑनलाइन की जा रही है ठगी रहें सावधान-जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सोनभद्र श्री गिरिजा शंकर सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजनान्तर्गत आनलाईन करने वाले समस्त आवेदको को यह सूचित किया जाता है कि उक्त योजनान्तर्गत मोबाइल नम्बर 7618536893 एवं अन्य मोबाइल नम्बरो से आनलाईन आवेदन में दिये गये आवेदको के मोबाइल नम्बर पर फोन कर क्यू0आर0कोड0, पेटीएम, फोनपे इत्यादि से अवैध पैसे की मांग की जा रही है जो कि गलत है। विभाग द्वारा उक्त योजनान्तर्गत किसी भी आवेदक से कोई भी धनराशि नही मांगी जाती है। इस प्रकार का फोन आपके मोबाइल नम्बर पर आता है और पैसे की मांग की जाती है तो कोई भी धनराशि का भुगतान उनके द्वारा बताये गये फोन पें, क्यू0आर0 कोड, गूगल पे इत्यादि आनलाईन मोबाइल एप पर नही करे, और अपने आप को आनलाईन ठगी से बचायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *