दुद्धी तहसील परिसर में विशेष दिशा स्कीम के तहत विशेष विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

दुद्धी तहसील परिसर में विशेष दिशा स्कीम के तहत विशेष विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, मा0 सत्यजीत पाठक अपर जिला जज/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणने विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा व्यक्तियों को सहज और सुगम तरीके से न्याय प्राप्त हो सकता है, उसके सम्बन्ध में उपस्थित लोगों को बिन्दुवार जानकारी दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र ने उपस्थित लोगांे को सरकार द्वारा चलायी जा रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि निराश्रित विधवा, असहाय व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाये जा रहे हैं, जिससे कि उनके जीवन स्तर में बेहतर सुधार हो रहा है और प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहे हैं, इस दौरान तहसीलदार ओबरा ने भी सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाआंें के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस दौरान जिला प्रोबेशन कार्यालय के जिला समन्वयक साधना मिश्रा ने भी निराश्रित विधवा पेंशन, बाल-विवाह के रोक-थाम सहित विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *