पूर्व विधायक गजाला लारी और उनके बेटे मंजर समेत चार लोगों के खिलाफ जमीन हड़पने के आरोप मे केस दर्ज

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सपा की पूर्व विधायक फसीहा गजाला लारी और उनके बेटे मंजर समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि पूर्व विधायक के सह पर उनके बेटे ने रजिस्ट्री ऑफिस लेजाकर उद्योग वाली जमीन को अपने नाम से बैनामा करा ली। साथ ही ट्रैक्टर व कार आदि हड़प लिया।

पूर्व विधायक पर आरोप है कि लार थाना क्षेत्र के फतेहनगर निवासी ईंट उद्योग चलाने वाले पूर्व विधायक के चालक मंसूर आलम ने 12 अप्रैल 2022 को पूर्व विधायक, उनके पुत्र सहित दो अन्य लोगों पर बंदूक के बल पर और मारपीटकर जमीन हड़पने का आरोप लगाया था। मंसूर ने इसकी शिकायत सलेमपुर पुलिस और एसपी से की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

इसके बाद मंसूर ने पिछले साल 30 अगस्त को कोर्ट में वाद दाखिल किया। उसने न्यायालय को बताया कि 1200 रुपये प्रतिमाह पर वह पूर्व विधायक की गाड़ी चलाते थे। हर महीने मिलने वाला रुपये अलग से जमा कर दूंगी। कुछ दिनों बाद मंसूर ने घर का खर्च न चल पाने के कारण सीमेंटेड ईंट उद्योग लगाने की इच्छा गजाला लारी से जाहिर की। तब पूर्व विधायक ने अपने परिचित अजय कुमार सिंह से उनकी जमीन सीमेंटेड ईंट उद्योग के लिए मंसूर को दिलवा दी।

उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली और कार खरीदी और व्यवसाय को आगे बढ़ाया। व्यवसाय में अधिक समय देने के कारण पूर्व विधायक उनसे नाराज हो गईं। अजय से कहकर मंसूर से जमीन खाली करवा ली। इसके बाद मंसूर ने दूसरी जमीन पत्नी के नाम से खरीदी। फिर मंसूर ने पूर्व विधायक से अपना हिसाब करने के लिए कहा।

इस पर 12 अप्रैल 2022 को सुबह 11 बजे पूर्व विधायक के कहने पर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग गांव निवासी अजय प्रताप सिंह, संदीप सिंह व उनका बेटा मंजर तीन-चार अन्य बदमाशों को लेकर ईंट उद्योग पर आए और उन्हें मारापीटा। पूर्व विधायक के बेटे ने मंसूर की पत्नी शाहजहां खातून को बंदूक के दम पर रजिस्ट्री ऑफिस ले जाकर उद्योग वाली जमीन अपने नाम लिखवा ली।

मामला को गंभीरता से लेते हुए एमपी-एमएलए कोर्ट-सिविल जज सीनियर डिवीजन ने शनिवार को पूर्व विधायक उनके बेटे समेत चार लोगों पर केस दर्ज करने का निर्देश दिया। कोतवाली पुलिस ने सोमवार की देर रात पूर्व विधायक गजाला लारी, उनके बेटे मंजर लारी समेत कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग गांव निवासी अजय प्रताप सिंह, संदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकमदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाल जितेंद्र सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पूर्व विधायक गजाला लारी उनके बेटे मंजर लारी समेत अजय प्रताप सिंह व संदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *