कसया: 166 अवैध कब्जा वाले घरो पर गरजेगा तहसीलदार का बुलडोजर

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
विश्वजीत राय

तहसीलदार कसया मान्धाता प्रताप सिंह ने कहा कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाया गया अभियान जारी रहेगा, उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र के उस्मानपुर, अवरवा सोफीगंज, कछुईया सुमाली, महुआडीह लौंगरापुर, कुरमौटा, पिपराझाम, नरकटिया बाजार, सिधावे गांवो में हुए अवैध अतिक्रमण को खाली करवाने के लिए टीम गठित कर दी गयी हैं, अवैध अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई में 166 घर को गिराया जायेगा, उन्होंने बताया कि 11 जनवरी 2023 को अवरवा सोफीगंज व सिधावे में अतिक्रमण हटाने के लिए तिथि निर्धारित है तो वही 12 जनवरी 2023 को उस्मानपुर व कछुईया सुमाली में अवैध अतिक्रमण के लिए गठित टीम पहुचेगी। 13 जनवरी को कुरमौटा, 16 जनवरी को नरकटिया बाजार व 18 जनवरी को पिपराझाम में अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिए तिथि निर्धारित है। जबकि 21 जनवरी 2023 को महुआडीह लौंगरापुर में अभियान के तहत अवैध अतिक्रमण को खाली कराया जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *