जनपद सोनभद्र – राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन-राजेश कुमार खैरवार

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

दिनाक 24-01-2023 को जिलाधिकारी महोदय श्री चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आदर्श इन्टर कालेज रावर्टसगंज मे स्माइल बैलून के द्वारा कार्यक्रम का शुरूआत किया गया जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा बताया गया बालिकाओं एवं महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए शिक्षा पर विशेष बल देने को प्रेरित करने के साथ ही साथ यह भी कहा गया कि अत्यंत खेद का विषय है जो आजादी के इतने वर्ष बाद भी हमें महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने हेतु अभियान की आवश्यकता पड़ रही है। हमें बालिका की शिक्षा की दिशा में हर संभव प्रयास करना चाहिए जिससे कि समाज में होने वाले बेटा एवं बेटी के भेद भाव को समाप्त किया जा सके मौकेपर महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक सीमा द्विवेदी, साधना मिश्रा जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, रोमी पाठक, ओ.आर. डब्ल्यू शेषमणि दुबे, सुधीर कुमार शर्मा बाल कल्याण समिति के सदस्य अमित सिंह चन्देल एवं विद्यालय के बालक/बालिका अध्यापकगण आदि कार्यक्रम में कुल 80 लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *