सफल समाचार गणेश कुमार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल एंव इण्टर मीडिएट-2022 परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण आज कलेक्ट्रट सभागार में मा0 राज्य सभा सासंद श्री रामसकल जी द्वारा किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सभा सासंद श्री रामसकल जी ने जनपद के मेधावी छात्र/छात्राओं टैबलेट, प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया इस दौरान उन मेधावी छात्र/छात्राओं के खाते में 21 हजार की धनराशि भी स्थान्तरित की गयी। इस दौरान मा0 राज्य सभा सासंद जी ने आपने सम्बोधन में कहा कि यह प्रदेश सरकार द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण योजना संचालित की जा रही है जिससे मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान करते हुए उनका उत्साह वर्धन भी किया जा रहा है उन्होने कहा कि इस टैबलेट के माध्यम से बच्चों को उच्च कक्षाओं में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान तकनीकी जानकारी प्राप्त करने में काफी सहायता मिलेगी और वह आसानी से तकनीकी ज्ञान को प्राप्त कर सकेंगे उन्होने ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार छात्र/छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। इस दौरान उन्होने छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक आर0पी0 यादव ने उपस्थित लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस दौरान उपस्थित उप जिलाधिकारी श्री प्रमोद कुमार तिवारी, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।