क्राइम ब्रान्च सोनभद्र व थाना चोपन पुलिस के मुठभेड़ में 01 नफर हार्डकोर अपराधी/पुरस्कार घोषित अभियुक्त सहित 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Uncategorized

सफल समाचार गणेश कुमार

चोपन-दिनांक 03.02.2023 को थाना चोपन क्षेत्र के मालोघाट टोल प्लाजा के पास हुए लूट के सम्बन्ध में वादी मुकदमा श्री तेजाबुद्दीन अंसारी पुत्र इस्लाम शेख निवासी निमियाडीह थाना गढवा जनपद गढवा झारखण्ड की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 16/2023 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।उक्त अभियोग मे दिनांक 06.02.2023 को घटना का सफल आनावरण करते हुए घटना में लूटी गयी स्वीफ्ट डिजायर कार को 02 नफर अभियुक्त के साथ बरामद कर अभियुक्तगणो को जेल भेजा गया था तथा गिरफ्तार अभियुक्तगणो के बयान के आधार पर उनके दो अन्य साथी के गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा 02 नफर फरार अभियुक्तगणों पर 25,000-25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था । पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र व क्षेत्राधिकारी नगर सोनभद्र पर्यवेक्षण में घटना से सम्बन्धित फरार अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु क्राइम ब्रान्च सोनभद्र व थाना चोपन पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गयी । इस टीम द्वारा जनपद के विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग की जा रही थी, आज दि0 07.02.2023 को बीती रात्रि समय 02.20 बजे बग्घानाला पर चेकिंग अभियान के दौरान अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया जिसपर पुलिस टीम की जबावी कार्यवाही में 01 नफर हार्डकोर अपराधी/ पुरस्कार घोषित अभियुक्त सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 01 अदद पिस्टल एवं जिंदा व खोखा कारतूस व एक अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया ।

पूछताछ से प्राप्त तथ्य –अभियुक्तगणों से पूछताछ में तथ्य प्रकाश में आया कि सुशील कुमार राम उर्फ रितेश उर्फ नितेश उर्फ खतरे उर्फ गुरु पुत्र बैजनाथ राम निवासी ढांचाबार थाना पाण्डू जनपद पलामू झारखण्ड एक हार्ड कोर क्रिमिनल है।इसने अपने कुछ साथियो का गिरोह बना रखा है, जो नक्सली गतिविधि में संलिप्त है । जिसके सक्रीय सदस्य *दिलीप पासवान उर्फ दीपक पुत्र संजय पासवान निवासी गढ़वा झारखण्ड* तथा रिकेश सिंह उर्फ वस्तिया निवासी नई बस्ती ओबरा जनपद सोनभद्र व आशीष कुमार उर्फ गुड्डू निवासी ओबरा सोनभद्र का एक गैंग बना रखा था । इस गैंग की एक प्लानिंग थी कि पुरानी माडल की गाड़ी को लूट कर दिनांक 06.02.2023 को सांय को सासाराम बिहार में जाकर एक बड़े व्यवसायी की लूट/ हत्या करने की योजना थी, किन्तु दो साथी रिकेश व आशीष दिनांक 06.02.2023 को लूटी गयी कार के साथ गिरफ्तार कर लिये गये थे जिसके कारण से कल की इन लोगो की योजना असफल हो गयी थी । इस योजना में असफल होने पर दोनो चोपन बग्घा नाला होते हुए ओबरा व झारखण्ड जा रहे थे कि दिनांक 07.02.2023 को रात्रि 02.00 बजे पुलिस टीम के साथ मूठभेड़ हुई, जिससे 02 अपराधी पकड़े गये ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. सुशील कुमार राम उर्फ रितेश उर्फ नितेश उर्फ खतरे उर्फ गुरु पुत्र बैजनाथ राम निवासी ढांचाबार थाना पाण्डू जिला पलामू झारखण्ड उम्र 38 वर्ष ।
2. दिलीप पासवान पुत्र संजय पासवान निवासी बासडीह खुर्द थाना केतार जनपद गढ़वा झारखण्ड उम्र 25 वर्ष ।

आपराधिक इतिहास-सुशील कुमार राम उर्फ रितेश उर्फ नितेश उर्फ खतरे उर्फ गुरु पुत्र बैजनाथ राम
1.मु0अ0सं0-16/2023 धारा 392, 411 भादवि, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
2.मु0अ0सं0-19/2023धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
3.मु0अ0सं0-73/2022 धारा 364, 387, 120बी, 504, 506 भादवि, थाना पाण्डू, झारखण्ड ।
4.मु0अ0सं0-69/2021 धारा 364ए, 34 भादवि व 17 सीलए एक्ट व 27 आर्म्स एक्ट, थाना धुरकी, जनपद गढवा ।
5.मु0अ0सं0-87/2021 धारा 386, 435, 307, 379 भादवि व 27 आर्म्स एक्ट, थाना धुरकी, जनपद गढवा ।
6.मु0अ0सं0-12/2013 धारा 147, 148, 149, 353, 307, 120 बी भादवि व 3/4/5 वि0प0अधि0 व 17 सीएलए एक्ट, थाना बरवाडीह, झारखण्ड ।
7.मु0अ0सं0-02/2013 धारा 147, 148, 149, 353, 302, 307, 379 भादवि व 27 आर्म्स एक्ट व 3/4/5 वि0प0अधि0 व 17 सीएलए एक्ट व 10/13 यूएपीए एक्ट, थाना बरवाडीह, झारखण्ड ।
8.मु0अ0सं0-01/2013 धारा 147, 148, 149, 353, 302, 367, 379 भादवि व 27 आर्म्स एक्ट व 3/4/5 वि0प0अधि0 व 17 सीएलए एक्ट व 10/13 यूएपीए एक्ट, थाना बरवाडीह, झारखण्ड ।
9.मु0अ0सं0-10/2012 धारा 147, 148, 149, 353, 307, 120 बी भादवि व 3/4/5 वि0प0अधि0 व 17 सीएलए एक्ट, थाना बरवाडीह, झारखण्ड ।
10.मु0अ0सं0-52/2012 धारा 121 भादवि व 17 सीएलए एक्ट व 13 यू0ए0पी0ए0 एक्ट, थाना बरवाडीह, झारखण्ड ।
11.मु0अ0सं0-51/2010 धारा 147, 148, 149, 353, 307, 504, 302, 121, 427, 379 भादवि, थाना बरवाडीह, झारखण्ड ।
12.मु0अ0सं0-47/2010 धारा 147, 148, 149, 353, 307, 302, 121 भादवि, थाना बरवाडीह, झारखण्ड ।
13.मु0अ0सं0-48/2006 धारा 147, 148, 149, 353, 307, 302, 332 भादवि, थाना बरवाडीह, झारखण्ड ।

आपराधिक इतिहास-दिलीप पासवान उर्फ दीपक पासवान पुत्र संजय पासवान
1.मु0अ0सं0-16/2023 धारा 392, 411 भादवि, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
2.मु0अ0स0-19/2023धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
3.मु0अ0स0-73/2022 धारा 364, 387, 120बी, 504, 506 भादवि, थाना पाण्डू, झारखण्ड ।
4.मु0अ0सं0-70/2022 धारा 147, 148, 149, 341, 323, 385, 387, 504, 506 भादवि, थाना पाण्डू, झारखण्ड ।

*बरामदगी का विवरण-*
1.एक अदद कन्ट्रीमेड पिस्टल ।
2. एक अदद जिन्दा कारतूस ।
3. दो अदद खोखा ।
4. एक अदद मोटरसाइकिल ।
5. एक अदद मोबाइल ।

*गिरफ्तार एवं बरामद करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री लक्ष्मण पर्वत, थाना चोपन, सोनभद्र ।
2. निरीक्षक श्री साजिद सिद्दिकी, प्रभारी सर्विलांस सेल, जनपद सोनभद्र ।
3. निरीक्षक श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र ।
4. उ0नि0 श्री त्रिभुवन राय, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
5. उ0नि0 श्री आशीष पटेल, चौकी प्रभारी लोढ़ी, जनपद सोनभद्र ।
6. उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी डाला, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
7. उ0नि0 श्री नवनीत कुमार चौरसिया,थाना चोपन,जनपद सोनभद्र ।
8. उ0नि0 श्री राजेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी गुरमा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
9. हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 सतीश सिंह, हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह, का0 अजीत, का0 रितेश एवं का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया क्राइम ब्रांच टीम सोनभद्र ।
10. हे0का0 चन्द्रजीत सिंह, हे0का0 दिलीप कश्यप, हे0का0 अशोक सिंह,हे0का0 शोएब खां, हे0का0 संतोष सिंह, का0 अर्पित मिश्रा, का0 अजीत कुमार, का0 संदीप पाल, का0 धर्मेन्द्र तिवारी, का0 रामप्रताप सिंह थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *